फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : प्रथम काउंस¨लग में खाली रह गए प्राथमिक शिक्षक के 39 पदों के लिए फिर जिले के अभ्यर्थियों को ही मौका मिलेगा। इसके लिए 21 जून को काउंस¨लग होगी।
प्राथमिक शिक्षक के 200 पदों पर नियुक्ति के लिए जिले के टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की 14 जून को प्रथम काउंस¨लग कराई गई थी। इसमें रिक्त रह गए 39 पदों को भरने के लिए 21 जून को दूसरे जिले के अभ्यर्थियों को मौका मिलना था, लेकिन सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा भेजे गए निर्देश से 21 जून को दूसरे जिले के अभ्यर्थियों की काउंस¨लग का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। अब इस दिन पुन: फर्रुखाबाद जिले के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। इसके लिए नया कटआफ व सूची जारी की जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सामान्य के 12, ओबीसी के 23 व अनुसूचित जनजाति के चार पद रिक्त हैं। 21 को जनपद निवासी अभ्यर्थी काउंस¨लग कराएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments