अमरोहा । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी शमीम खानम को ज्ञापन सौंपा। जूनियर के पुराने और नए शिक्षकों का वेतन समान किए जाने की मांग की। वेतन में विसंगति होने से जूनियर के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। उन्हें अपनी समस्या बताते हुए कहा कि सीधे जूनियर हाईस्कूल में भर्ती किए गए नए शिक्षकों को 17140 ग्रेड पर वेतन दिया जा रहा है। इस कारण उच्च प्राथमिक स्कूल के सीनियर और पुराने शिक्षक असंतुष्ट है। सालों से विभाग में कार्य करने के बाद भी उन्हें कम वेतन मिल रहा। ऐसे में वह हीन भावना के शिकार हो रहे है। कहा कि शिक्षकों की इस समस्या का निराकरण कर उन्हें नए शिक्षकों के समान वेतन दिया जाए। कहा कि प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापक के पद से पदोन्नति हुए अध्यापकों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्त हुए अध्यापकों की सम्मलित वरिष्ठता सूची तैयार कर वित्त एवं लेखाधिकारी को उपलब्ध कराएं, ताकि अध्यापकों की वेतन विसंगति का निराकरण कराया जाए। इस मौके पर कोषाध्यक्ष फखर आलम, मंत्री उदयभान ¨सह, चौधरी वीरेंद्र ¨सह, होमपाल ¨सह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, वीरेंद्र ¨सह, जयवेंद्र ¨सह, नीरज यादव, रुपेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments