सहारनपुर: प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए हुई काउंस¨लग में छह अभ्यर्थी पहुंचे। एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा। शुक्रवार को नुमाइश कैंप यूआरसी में बीएसए बुद्धप्रिय ¨सह के
निर्देशन में हुई काउंस¨लग में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू प्रवीणताधारी बीटीसी प्रशिक्षण, डीएड, एलएड के साथ पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सात अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। तीसरे पहर तक छह अभ्यर्थी ही पहुंचे। एक अनुपस्थित रहा। काउंस¨लग में आशीष जैन, संजय शर्मा, बृजेश अरोड़ा व श्रीवर्धन यादव का सहयोग रहा।
कार्यशाला में कला की बारीकियां सीखी
सहारनपुर: मुन्नालाल एवं जयनारायण खेमका गर्ल्स कालेज में ललित कला अकादमी लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला चल रही है। प्राचार्या डा.मधु जैन के निर्देशन में छात्राएं उड़ीसा की पट् चित्रकला, बिहार की मधुबनी, आंध्रप्रदेश की कलमकारी, महाराष्ट्र की वर्ली लोककलाओं के माध्यम से आदिवासी जनजीवन को ज्ञान ले रही है। किस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रही जनजाति अपने जीवन के विविध आयामों को कलम व रंगों के माध्यम से अभिव्यक्ति प्रदान करते है।30 जून तक चलने वाली कार्यशाला में अनेक छात्राएं कला की बारीकियां सीख रही है।
बीमे की राशि न मिलने से शिक्षकों मे रोष
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की नगर इकाई की माधोनगर स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.सुशील पुंडीर ने कहा वर्ष-2009 से गत वर्ष तक सेवानिवृत शिक्षकों को सामूहिक बीमा की राशि अभी तक प्राप्त नही है जिससे शिक्षकों में गहरा रोष है। मंडलीय मंत्री हरिपाल ¨सह पुंडीर ने कहा मुजफ्फरनगर व शामली के सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पेंशन भुगतान व जीपीएफ का अंतिम निकास अभी तक नही हुआ है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभ्भन ¨सह चौहान व संचालन जिला मंत्री डा.बृजमोहन द्विवेदी ने किया। अनिल शर्मा, नेत्रपाल चौहान, डा.मनीष जायसवाल, ब्रजेश पुंडीर, पंकज मिश्रा, योगेश सैनी, प्राची रावत, सुधा शुक्ला, सिम्मी बजाज, राकेश शर्मा थे।
ड्राइ¨वग प्रशिक्षण का समापन
सहारनपुर: पंजाब नेशनल बैँक आरसेटी द्वारा माटकी झरौली में 15 दिवसीय नि:शुल्क लाइट मोटर ड्राइ¨वग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। मुख्य अतिथि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसके मिश्रा व संस्थान निदेशक कंवलजीत ¨सह भाटिया ने 27 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। ड्राइ¨वग स्कूल के संचालक संजीव कुमार, संकाय सदस्य अमित चौबे, नेहा ¨जदल, सरनजीत कौर, अरूण जैन, रमन त्यागी, सलमान, आशीष, शिव कुमार, सागर, अंकित, प्रदीप कुमार, अमित, आलमगीर, कमल थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments