प्रदेश भर के अशासकीय माध्यमिक स्कूलों की एलटी ग्रेड (टीजीटी) 2011 भर्ती परीक्षा में गलत सवाल पूछने की हैटिक लग गई है। तीसरे दिन शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी व हंिदूी के प्रश्नपत्र में गड़बड़ियों की भरमार रही।
एक केंद्र पर शारीरिक शिक्षा के प्रश्नपत्र में एक पेज (13 सवाल) गृह विज्ञान के सवालों का लग गया। वहीं अंग्रेजी व हंिदूी में वर्तनी की त्रुटियों ने अर्थ का अनर्थ कर दिया। देर शाम तक 11 मंडल मुख्यालयों से पहली व दूसरी पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या एवं अन्य कार्रवाई रिपोर्ट चयन बोर्ड मुख्यालय तक नहीं पहुंच सकी थी। 1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र की स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) 2011 की परीक्षा बुधवार से अव्यवस्थाओं के साथ शुरू हुई। तीसरे दिन सुबह की पाली (10 से 12 बजे) में 218 व शाम की पाली (दो से चार बजे) में 199 केंद्रों पर परीक्षा हुई। स्नातक शिक्षक परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,34,967 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दूसरी पाली में शारीरिक शिक्षा के प्रश्नपत्र की ‘सी’ सीरीज में एक पेज (13 सवाल) गृह विज्ञान के सवालों से भरा था। नवीन महिला इंटर कालेज बैरहना इलाहाबाद के तीन छात्रों ने इसकी शिकायत भी की है। पहली पाली में अंग्रेजी के प्रश्नपत्र ‘डी’ सीरीज में प्रश्न संख्या 87 एवं 90 से 94 तक के सवाल अंडर लाइन शब्दों का अर्थ बताने के लिए थे, लेकिन प्रश्नपत्र में इन सवालों का कोई शब्द अंडरलाइन था ही नहीं। 1हंिदूी के ‘ए’ सीरीज प्रश्नपत्र में सवाल संख्या 43 में पूछा गया कि गुलाबी बन्नो कहानी के लेखक का नाम क्या है, जबकि पुस्तक का सही नाम गुल बन्नो है। वहीं 65 वें नंबर पर पूछा गया कि वीरों का कैसा हो वसंत में किस रस की सृष्टि की गई है। इसमें वीररस को वीरदास लिखा गया। ऐसे ही अन्य प्रश्न पत्रों में भी वर्तनी व गलत सवाल पूछे जाने के मामलों की भरमार रही। 1पहले सुधार तब आंसर शीट देंगे : चयन बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने कहा है कि पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई है। प्रश्नपत्रों में वर्तनी एवं अन्य प्रिंटिंग दोष की तमाम शिकायतें मिली हैं। ऐसे में चयन बोर्ड अब आंसर शीट जारी करने में जल्दबाजी नहीं करेगा, बल्कि जिन प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी की शिकायतें हैं उनके विषय विशेषज्ञों को बुलाकर उसकी जांच कराएंगे। यदि प्रश्न गलत पूछा गया या फिर प्रश्नपत्र में उसके आंसर के ऑप्शन प्रिंट नहीं थे तो उन सवालों को मूल्यांकन से बाहर किया जाएगा। वर्तनी की गड़बड़ी के मामले का भी रास्ता निकाला जाएगा। 1इसमें परीक्षार्थियों का कोई नुकसान नहीं होने पाएगा। सारा कार्य पारदर्शी ढंग से होगा। ओएमआर शीट मुख्यालय पहुंचते ही कैमरे की निगरानी में उसकी स्कैनिंग होगी तब मूल्यांकन कराया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रश्नपत्र पहले से छपे रखे थे, गोपनीयता भंग न हो इसलिए उन्हें निकालकर देखा नहीं गया, अन्यथा इतनी गड़बड़ी होती ही नहीं। 1इन विषयों की थी परीक्षा : शुक्रवार को स्नातक शिक्षक (टीजीटी) में सुबह की पाली में हंिदूी, अंग्रेजी, विज्ञान एवं दूसरी पाली में जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा सभी 11 मंडल मुख्यालयों पर पहली पाली में 218 व दूसरी पाली में 199 केंद्रों पर हुई। 1टीजीटी परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई: अग्रसेन इंटर कॉलेज में टीजीटी की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे राजेश कुमार को पकड़ लिया गया। वह मूल अभ्यर्थी आशुतोष कुमार सोनकर की जगह पर परीक्षा दे रहा था। प्रवेश पत्र में फोटो के मिलान पर अंतर मिलने पर उसे पकड़ा गया। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद केपी यादव ने बताया कि राजेश भागलपुर बिहार का रहने वाला है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
एक केंद्र पर शारीरिक शिक्षा के प्रश्नपत्र में एक पेज (13 सवाल) गृह विज्ञान के सवालों का लग गया। वहीं अंग्रेजी व हंिदूी में वर्तनी की त्रुटियों ने अर्थ का अनर्थ कर दिया। देर शाम तक 11 मंडल मुख्यालयों से पहली व दूसरी पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या एवं अन्य कार्रवाई रिपोर्ट चयन बोर्ड मुख्यालय तक नहीं पहुंच सकी थी। 1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र की स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) 2011 की परीक्षा बुधवार से अव्यवस्थाओं के साथ शुरू हुई। तीसरे दिन सुबह की पाली (10 से 12 बजे) में 218 व शाम की पाली (दो से चार बजे) में 199 केंद्रों पर परीक्षा हुई। स्नातक शिक्षक परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,34,967 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दूसरी पाली में शारीरिक शिक्षा के प्रश्नपत्र की ‘सी’ सीरीज में एक पेज (13 सवाल) गृह विज्ञान के सवालों से भरा था। नवीन महिला इंटर कालेज बैरहना इलाहाबाद के तीन छात्रों ने इसकी शिकायत भी की है। पहली पाली में अंग्रेजी के प्रश्नपत्र ‘डी’ सीरीज में प्रश्न संख्या 87 एवं 90 से 94 तक के सवाल अंडर लाइन शब्दों का अर्थ बताने के लिए थे, लेकिन प्रश्नपत्र में इन सवालों का कोई शब्द अंडरलाइन था ही नहीं। 1हंिदूी के ‘ए’ सीरीज प्रश्नपत्र में सवाल संख्या 43 में पूछा गया कि गुलाबी बन्नो कहानी के लेखक का नाम क्या है, जबकि पुस्तक का सही नाम गुल बन्नो है। वहीं 65 वें नंबर पर पूछा गया कि वीरों का कैसा हो वसंत में किस रस की सृष्टि की गई है। इसमें वीररस को वीरदास लिखा गया। ऐसे ही अन्य प्रश्न पत्रों में भी वर्तनी व गलत सवाल पूछे जाने के मामलों की भरमार रही। 1पहले सुधार तब आंसर शीट देंगे : चयन बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने कहा है कि पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई है। प्रश्नपत्रों में वर्तनी एवं अन्य प्रिंटिंग दोष की तमाम शिकायतें मिली हैं। ऐसे में चयन बोर्ड अब आंसर शीट जारी करने में जल्दबाजी नहीं करेगा, बल्कि जिन प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी की शिकायतें हैं उनके विषय विशेषज्ञों को बुलाकर उसकी जांच कराएंगे। यदि प्रश्न गलत पूछा गया या फिर प्रश्नपत्र में उसके आंसर के ऑप्शन प्रिंट नहीं थे तो उन सवालों को मूल्यांकन से बाहर किया जाएगा। वर्तनी की गड़बड़ी के मामले का भी रास्ता निकाला जाएगा। 1इसमें परीक्षार्थियों का कोई नुकसान नहीं होने पाएगा। सारा कार्य पारदर्शी ढंग से होगा। ओएमआर शीट मुख्यालय पहुंचते ही कैमरे की निगरानी में उसकी स्कैनिंग होगी तब मूल्यांकन कराया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रश्नपत्र पहले से छपे रखे थे, गोपनीयता भंग न हो इसलिए उन्हें निकालकर देखा नहीं गया, अन्यथा इतनी गड़बड़ी होती ही नहीं। 1इन विषयों की थी परीक्षा : शुक्रवार को स्नातक शिक्षक (टीजीटी) में सुबह की पाली में हंिदूी, अंग्रेजी, विज्ञान एवं दूसरी पाली में जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा सभी 11 मंडल मुख्यालयों पर पहली पाली में 218 व दूसरी पाली में 199 केंद्रों पर हुई। 1टीजीटी परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई: अग्रसेन इंटर कॉलेज में टीजीटी की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे राजेश कुमार को पकड़ लिया गया। वह मूल अभ्यर्थी आशुतोष कुमार सोनकर की जगह पर परीक्षा दे रहा था। प्रवेश पत्र में फोटो के मिलान पर अंतर मिलने पर उसे पकड़ा गया। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद केपी यादव ने बताया कि राजेश भागलपुर बिहार का रहने वाला है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments