सर्वोच्च न्यायालय में शिक्षामित्रों की सुनवाई 11 को

शाहजहांपुर : आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षा मित्र वेलफेयर की मासिक बैठक बहादुरगंज स्थित रोटी गोदाम स्कूल में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष यदवीर ¨सह यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में शिक्षामित्र मामले की सुनवाई 11 जुलाई को होगी जिसकी तैयारी हमारे संगठन की ओर से बड़ी जोर-शोर से की जा रही है।
जिसके लिए सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा व लगन के साथ जुट जाए। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अधिकृत किया जाए। जिससे हम लड़ाई अवश्य जीतेंगे। जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे संगठन ने सदैव समायोजित शिक्षक व शिक्षा मित्रों का सम्मान किया है। उपाध्यक्ष अमितेश ¨सह चौहान ने कहा कि संगठन में भ्रष्टाचार व गद्दार लोगों को जगह बिलकुल नहीं है जिलाध्यक्ष की ओर से कई लोगों को संगठन से निकालने के बाद वह लोग संगठन के खिलाफ प्रचार प्रसार कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ संगठन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने सहायक अध्यापक रामकृपाल ¨सह को जिला संयुक्त मंत्री नियुक्त किया है। बैठक में जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ठ संतोष शुक्ला, राजीव यादव, अशोक पाल ¨सह यादव, महेश ¨सह, मोनिका श्रीवास्तव, श्याम कुमार कठेरिया, शिवराज ¨सह, अशोक कनौजिया, नरेंद्र ¨सह, सत्येंद्र कुमार, राजेश्वर ¨सह आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines