सुनवाई 11 में होगी या 27 में , आगामी 7 जुलाई को हो जायेगा स्पष्ट : Ganesh Dixit

11 जुलाई की सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हमारे ए ओ आर श्री अमित पवन जी से काफीदेर तक सविस्तार चर्चा हुई । उनके अनुसार आगामी 7 जुलाई को बिल्कुल स्पष्ट हो जायेगा की सुनवाई 11 में होगी या 27 में ।
वैसे प्रबल सम्भावना है की सुनवाई 27 को ही होगी प्रमुखत:। अगर 11 को भी सुनवाई होती है तो हम पैरवी को मुस्तैद और तैयार हैं ,इस संदर्भ में निश्चिंत रहें ।
इसके अलावा एक बात और कहना चाहूंगा की सुनवाई की तारीख आते ही कई तरह के नेता और उनके चिल्लू-पिल्लू सोशियल मीडीया पर सक्रिय होकर नाना प्रकार की चंदा माँगती पोस्टें डालते हैं ,आप सावधान रहें ,अभी किसी प्रकार के चंदे की कोई ज़रूरत नहीँ । अत : किसी को भी एक पैसा देने की ज़रूरत नहीँ ।
बॉर्डरलाइन वाले साथियों से अपील है की वो सतर्क रहें क्योंकि अब अगले 15 दिन में शासन के अनुसार 72825 में से अवशेष पदों के लिये काउन्सेलिंग होंगी ,हालाँकि हम पुरजोर प्रयासरत हैं की समस्त 2011 टीईटी उत्तीर्ण लोगों को याचीलाभ मिले ।
साथ ही , 15000 भर्ती में पूरे प्रदेश में जाय्न करने वाले बीटीसी ,टीईटी उत्तीर्ण हमारे सभी शिक्षकों को बधाई ,हार्दिक शुभकामनाएँ ।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Nhật xét mới nhất

Comments