Random Posts

अंतर जनपदीय तबादले के लिए आज से करें आवेदन , जरूरी सूचनाएं पहले करें इकट्ठा

तीन वर्षों के इंतजार के बाद मंगलवार से शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए आवेदन लिए जाएंगे। यह दोपहर बाद से वेबसाइट (www.upbasiceduboard.gov.in) पर खोली जाएगी। वर्ष 2013 के बाद से एक जिले से दूसरे जिलों में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षक 15 जुलाई शाम पांच बजे तक ही आवेदन कर सकेंगे।
ढाई लाख से ज्यादा शिक्षक बाहर
इन तबादलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक, 29,334 जूनियर शिक्षक भर्ती, 15 हजार शिक्षक भर्ती समेत 1.30 हजार शिक्षामित्रों को भी मौका नहीं दिया जा रहा है। दरअसल, एक से दूसरे जिले में तबादला तभी हो पाएगा जब शिक्षक तीन वर्षों की सेवा पूरी कर चुके हों। तीन वर्षों की सेवा का आकलन 31 मार्च, 2016 से होगा।
पांच जिलों का विकल्प रखें तैयार
केवल ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। हर आवेदक को पांच जिलों का विकल्प देना होगा। जिन जिलों में रिक्तियां नहीं होंगी वहां तबादले नहीं होंगे। मसलन लखनऊ, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ और बागपत में ज्यादा शिक्षक हैं। इन जिलों में तबादला होना मुश्किल होगा। यह तभी संभव होगा जब वहां तैनात शिक्षक तबादला लेंगे।
जरूरी सूचनाएं पहले करें इकट्ठा
नियुक्ति, पदोन्नति, वेतन खाता संख्या व पैन संख्या समेत सेवा संबंधी सभी जरूरी जानकारियां अपने साथ रखें, क्योंकि आवेदन करते समय इनकी जरूरत पड़ेगी। गलत सूचना भरने पर आवेदन स्वीकार नहीं होगा। एक अध्यापक को केवल एक ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर मौजूद संबंधित दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें और इसके बाद ही आवेदन करें।
शहर व नगर क्षेत्र में परिवर्तन नहीं हो सकेगा। वहीं तबादला लेने पर शिक्षक उस जिले में सबसे जूनियर हो जाएगा यानी उसे ज्येष्ठता क्रम में सबसे नीचे रखा जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Big Breaking

Breaking News This week