Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कन्नौज : बीटीसी अभ्यर्थियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

कन्नौज, जागरण संवाददाता : जिलाधिकारी के आदेश पर काफी दिनों से परेशान बीटीसी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। सुबह शुरू हुई प्रक्रिया शाम तक चलती रही। इसके चलते बीएसए कार्यालय में अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा।
सोमवार को बीएसए कार्यालय में 1500 हजार पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए बुलाया गया था। इसके चलते सुबह ही अभ्यर्थियों की कार्यालय के अंदर व बाहर भीड़ लगना शुरू हो गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप ¨सह की देखरेख में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शुरू हुआ। सुबह शुरू हुई प्रक्रिया शाम तक चली। इस दौरान एक-एक करके अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिए गए। नियुक्त पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान आई। बीएसए ने सभी शिक्षकों को चयनित स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए। इससे शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। मालूम हो कि 1500 हजार पदों पर नियुक्त पत्र देने पर रोक लगने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा काटा था। साथ ही उन्होंने अन्य जनपदों में नियुक्त पत्र देने की बात कही थी। इस मामले में अभ्यर्थियों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates

Random Posts