आठ को सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट जलाएंगे शिक्षक

गोंडा: सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के विरोध में अब शिक्षक भी लामबंद हो गए हैं। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने आठ जुलाई को रिपोर्ट को जलाने का ऐलान किया है। रविवार को रानीपुवा प्राथमिक विद्यालय में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद शाखा की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद मिश्र ने की।
बैठक में आठ जुलाई को सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को जलाने के साथ ही 11 जुलाई से शिक्षकों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर विद्यालय जाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 14 जुलाई को पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, कैशलेस इलाज सुविधा वेतन विसंगितियों को दूर करने, सचिवालय कर्मियों के समान भत्ता सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना देने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में शिक्षकों के समायोजन, स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण, पदोन्नति, नव नियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका तैयार करने, वेतन व अवशेष का भु्गतान करने, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों को उपलब्ध कराने का मुद्दा छाया रहा। इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी, इंद्र प्रताप ¨सह, विजय नारायण पांडेय, राजेंद्र प्रकाश त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने विचार व्यक्त किया। जिसमें राम चंदर तिवारी, ओम प्रकाश शुक्ल, केके ओझा, गणेश दत्त त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार यादव, अमित ¨सह, दुर्गा प्रसाद, मनोज मिश्र, जितेंद्र, मनीष व रजनीश मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines