शिक्षक का खुद का वेतन रुका तो वेतन बिल ले उड़ा : लापरवाही खुद की और सजा भुगत रहे पूरे ब्लाक के शिक्षक

प्रतापगढ़ : लापरवाही खुद की और सजा भुगत रहे पूरे ब्लाक के शिक्षक। बाबागंज ब्लाक के शिक्षकों के साथ यही हो रहा है। इस माह उनका वेतन निर्धारित तिथि पर उनके खाते में नहीं आया।
जनपद के अन्य ब्लाक के शिक्षकों का वेतन निर्धारित तिथि पर ही उनके खाते में पहुंच गया। बता दें कि 21 जून को कुंडा तहसील में जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह का तहसील दिवस था। बाद में उन्होंने अधिकारियों के साथ बल्ला गांव पहुंचकर चौपाल लगाई थी और लोगों की समस्याएं सुनी थी। इस चौपाल में बाबागंज के खंड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित नहीं थे। जिलाधिकारी ने बीएसए को खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया। इसके बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी व एक शिक्षक का वेतन रोक दिया था। खुद का वेतन रुकता देख शिक्षक ब्लाक का वेतन बिल ही लेकर गायब हो गया। इसके चलते पूरे बाबागंज ब्लाक के शिक्षकों का वेतन निर्धारित तिथि पर नही आया। जनपद के अन्य ब्लाकों के शिक्षकों का वेतन उनके खाते में पहुंच गया, सिर्फ बाबागंज के शिक्षकों का वेतन नही पहुंचा। समय से वेतन न पहुंचने पर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत बीएसए से बात की गई तो उन्होंने रविवार का अवकाश होने के चलते कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि तकनीकि कारणों से बिल चढ़ाने में देर हो गई। कुछ शिक्षकों के खाते में वेतन पहुंच गया है। बाकी को भी जल्द मिल जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines