टीईटी उत्तीर्ण युवाओं ने उप्र सरकार को कोसा

जागरण संवाददाता,मुरादाबाद: टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को नौकरी नहीं मिलने को लेकर उप्र सरकार को कोसा गया। सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उप्र सरकार ने अदालत में टीईटी उत्तीर्ण के विरुद्ध पैरवी करके लाखों युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 11 जुलाई व 27 जुलाई को होनी है। उन्होंने प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण जो शिक्षा मित्र शिक्षक बने हैं वह भी बाहर हो सकते हैं। उप्र के 75 जिलों में दो-दो बार भर्ती के फार्म भरे गए लेकिन भर्ती नहीं की गई। जिलाध्यक्ष सीपी सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Nhật xét mới nhất

Comments