Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के साथ हो रहा उपेक्षापूर्ण व्यवहार : सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में तृतीय चरण के शिक्षामित्रों ने विशेष अपील करने का फैसला

पीलीभीत : आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में शिक्षामित्रों के बकाया मानदेय भुगतान समेत कई  बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में तृतीय चरण के शिक्षामित्रों 
ने विशेष अपील करने का फैसला लिया है।
जिलाध्यक्ष गजेंद्र गंगवार की अध्यक्षता में शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शिक्षामित्रों के चार माह से बकाया मानदेय, सुप्रीम कोर्ट में विशेष अपील करने, शिक्षामित्रों के शोषण का मुद्दा उठाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस दौरान शिक्षामित्र विशेष अपील दाखिल कर समानता का हक मांगेंगे। समायोजित शिक्षक अन्य शिक्षकों की भांति बराबर काम कर रहे हैं। फिर उनके साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। जिला महामंत्री वीर सिंह गंगवार ने कहा कि मार्च से मानदेय नहीं मिला है, इस कारण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कहा कि अगर समय से मानदेय नहीं मिला तो बीएसए कार्यालय में अनशन किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रभारी रामा देवी, संगठन मंत्री इस्लाम बेग, निशा, मीना देवी, उपासना चौहान, नीतू गुप्ता, लीलावती, शहनाज परवीन, चंद्रकली, संदीप सिंह, ओम प्रकाश, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।नेहरू ऊर्जा उद्यान पर आयोजित आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी ।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates