Random Posts

वेतन न मिलने पर शिक्षकों ने नहीं ली क्लास, विरोध

इलाहाबाद : कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज के शिक्षकों ने मंगलवार को क्लास नहीं ली। शिक्षकों का कहना है कि इलाहाबाद राज्य विवि में जुड़ने के बाद उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला है।
शिक्षकों ने अपनी बात उच्च शिक्षा निदेशक तक पहुंचाई। शिक्षक डा. आरए अवस्थी, डा. बिपिन सिंह का कहना है कि वेतन न मिलने के कारण तमाम समस्या हो रही है। इसका निवारण तुरंत होना चाहिए। विभागीय स्तर पर हो रही तकनीकी खामियों को दूर करते हुए शिक्षकों ने वेतन दिलाने की मांग की। इलाहाबाद राज्य विवि से जुड़े 15 एडेड महाविद्यालयों को जोड़ा गया है।
उधर, कक्षाओं का संचालन न होने से छात्रों ने हंगामा भी किया।1शिक्षकों का हुआ सम्मान1इलाहाबाद : शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्र्यापण कर उनके व्यक्ति व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षक दिवस मनाया गया। 1इस मौके पर डा. मुनीश, संजय ओझा, शिवाकांत शुक्ल, कमलेश त्रिपाठी, भारत भूषण त्रिपाठी, गंगाधर, डा. गीता रंजन, यशवंत चौधरी, शशिकांत मिश्र आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री भूपेंद्र प्रताप सिंह ने किया। वहीं, श्री ज्ञान पुस्तकालय एवं वाचनालय में शिक्षक सलमान, दिलीप, शशिकांत व तेज प्रताप को सम्मानित किया गया। 1इस अवसर पर ज्योति सोनकर, प्रिया सोनकर, सारिका सोनकर, अंकिता कनौजिया, आस्था कनौजिया, अभिषेक सोनकर, अंजली सोनकर, राजेश गुप्ता, मंजू यादव, श्यामू यादव, संजय साहू आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week