latest updates

latest updates

Blog Editor : तबादले स्कूल और विभिन्न विभागों पर राजनीतिक हस्तक्षेप

तबादले और स्कूल
नौकरी चाहे सरकारी हो या निजी क्षेत्र की तबादले और पदोन्नति की प्रक्रिया अवश्य होती है । इसका होना भी आवश्यक है क्योंकि तबादले की प्रक्रिया द्वारा विभाग या कर्मचारी की आवश्यकतानुसार किसी भी कार्मिक का तबादला किया जाता है । यह विभाग और कर्मचारी के हित में होता है ।
जरूरत के अनुसार समय समय पर विभाग तबादले व पदोन्नति की प्रक्रिया को काम लेता है लेकिन आज के समय विभिन्न विभागों पर राजनीतिक हस्तक्षेप बहुत बढ़ गया है । भर्ती प्रक्रिया से लेकर स्थान चयन नियुक्ति स्थानांतरण आदि तक में राजनीतिक हस्तक्षेप को देखा जा सकता है । शिक्षा विभाग भी उससे अछूता नहीं है या यूँ कहे कि शिक्षा विभाग में तबादले की प्रक्रियाओं में बहुत अधिक राजनीतिक हाथ होता है । बहुधा कर्मचारी भी अपने हित के लिए स्थानांतरण चाहता है । यह हित अक्सर उसकी पारिवारिक जरूरतों के चलते होता है और इसके लिए वो विभिन्न दाँव पेच भी लगाना है । जिस कर्मचारी की राजनीतिक पहुँच अच्छी होती है वो इस काम में कामयाब भी हो जाते है और अगर मान लो तबादले नहीं होते तो अपनी इच्छानुसार स्थान पर प्रतिनियुक्ति तो करा ही लेते है । साधारण कर्मचारियों को केवल सरकार के भरोसे ही रहना होता है ।
गर्मी और दीपावली की छुट्टियों के दौरान तबादलो के समाचारो अफवाहों का जोर होता है । तबादले हो या न हो परंतु जोड़ तोड़ चलती रहती है । बीते वर्षों में सरकार ने भी स्थानांतरण नीति बनाने के लिए विचार किया था परंतु पता नहीं कहाँ उलझ गई कि न तो नीति बना पाई न ही वापस चर्चा ही कर पाई हाँ बीच बीच अपने चहेतो को सुख प्रदान करने के लिए विभिन्न उठा पटक जरूर की है चाहे उसे समानीकरण कहे या स्टाफिँग पेटर्न । इनके आड में कितने कार्मिक इधर उधर किए गए ।
यह बात नहीं है कि स्थानांतरण नीति बनाना सरकार के लिए कठिन है परंतु इसके लिए सरकार को अपने हितों का त्याग करना कठिन लगता है शायद यही कारण है कि आज तक स्थानांतरण नीति आज तक नहीं बन पाई है । अगर यह नीति बन जाती तो शायद एक पारदर्शिता आ जाती और कोई विरोध दिखाई न पड़ता ।
तबादलो की माँग समय समय पर हर संगठन करता रहा है । सरकारों के बनने के समय यह माँग और जोर पकड़ लेती है । राजनीतिक पार्टियाँ भी अपने चुनावी भाषणों में इसे खूब काम में लेती है परंतु पता नहीं बाद में क्यूँ भूल जाती है । पिछले कितने ही वर्षों से प्रतिबंधित क्षेत्रों से भी तबादलें की माँग होने लगी है । पिछले कितने ही वर्षों से यहाँ पर बाहरी जिलों से लगे कर्मचारियों ने अपने जिले में स्थानांतरण की इच्छा जाहिर की है और सही भी है अपनी इच्छित जगह पर वह अपने पूर्ण मन से अपनी सेवाएँ दे सकता है और अपने परिवार की जरूरतो और समाज के दायित्वों को पूरा कर सकता है । प्रतिबंधित क्षेत्रों के कर्मचारियों ने अपने स्वयं के संगठन बना कर कितने ही बार सरकार से निवेदन भी किया है परंतु क्या पता सरकार क्या विचार कर रही है ।
जब कभी भी अखबार टीवी आदि पर तबादले की चर्चाए चलती है तो तबादले के इच्छुक हर कर्मचारी को लगता है जैसे अब की बार उसकी भी इच्छा पूरी हो सकेगी परंतु निकलते समय के साथ जब उसकी इच्छा अधूरी रह जाती है तो सरकार के प्रति उसके आक्रोश को आप समझ सकते है । खासतौर पर वो जो खुद इस समस्या से गुजर रहे हो ।
तबादले से स्कूल के वातावरण में भी बदलाव आता है । कहीं स्टाफ की कमी पूरी हो जाती है तो कहीं स्टाफ और कम हो जाता है । कहीं अच्छे स्टाफ के आने पर शैक्षिक स्तर में सुधार भी आता है । इस तरह तबादले स्कूल वातावरण में नयापन लेकर आते है लेकिन इस तरह बिना किसी नीति के किए गए तबादलो से कितने ही स्कूलों की स्थिति और खराब हो जाती है और विरोध के स्वर उठने लगते है फलस्वरूप स्कूल की तालाबंदी की खबरे आने लगती है । अच्छा है सरकार स्थानांतरण नीति बनाए ताकि तबादलो में पारदर्शिता आ सके और कर्मचारियों को भी मानसिक और आर्थिक रूप से लाभ मिल सके ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates