पदोन्नति से वंचित रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही पदोन्नत प्रक्रिया का शिक्षकों ने विरोध किया है। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पदोन्नति से वंचित रहे शिक्षकों ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र को ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आदेश जारी किया गया कि तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों की पदोन्नति की जाए। जबकि अन्य शिक्षकों को चार वर्ष से अधिक का समय हो गया। तब भी पदोन्नति नहीं की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दोषपूर्ण वरिष्ठता सूची जारी की गई है। इस सूची में ऐसे लोग शामिल हैं जो बीते वर्ष पदोन्नति प्रक्रिया के लिए पात्र थे और उन्होंने पदोन्नति छोड़ दी थी। नियम के अनुसार उन्हें इस सूची में शामिल नहीं किया जा सकता। ज्ञापन देने वालों में दुष्यंत चौहान, सोमेंद्र ¨सह, विवेक यादव, योगेश यादव, आलोक यादव, किशनलाल, अजय, रूप ¨सह, रामपाल आदि शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines