शिक्षकों को आवंटित हुआ स्कूल, जिस स्कूल का विकल्प भरा था उसी के अनुरूप उन्हें स्कूल आवंटित

नगर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर गुरुवार को प्रमोशन के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। 161 शिक्षकों ने स्कूल आवंटन के लिए विकल्प भरा।
गुरुवार को सुबह ही सीपीआई कंपाउंड स्थित नगर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रमोशन की चाह रखने वाले शिक्षकों की भीड़ जुटने लगी। वरिष्ठता सूची के अनुसार शिक्षिकाओं की काउंसिलिंग हुई। इनमें 166 शिक्षकों को प्रमोशन के लिए बुलाया गया था। लेकिन 161 शिक्षकों ने स्कूल आवंटन के लिए विकल्प भरा। बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों की पदोन्नति की गई है। शिक्षकों ने जिस स्कूल का विकल्प भरा था उसी के अनुरूप उन्हें स्कूल आवंटित किए गए हैं। आवंटित स्कूलों के नामों की सूची एक सप्ताह के अंदर जारी की जाएगी। कहा कि प्राइमरी हेड और जूनियर के सहायक के पद पर शिक्षकों की पदोन्नति की होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines