17 नवम्बर 2016 को हुई सुनवाई बहुत ऐतिहासिक रही ,ऐतिहासिक क्यों रही आपको बता दूं कि................

कल दिनाँक 17 नवम्बर 2016 को हुई सुनवाई बहुत ऐतिहासिक रही ,ऐतिहासिक क्यों रही आपको बता दूं कि
1-शिक्षा मित्र मामला डी टेग अब नहीं हुआ करेगा स्पस्ट कोर्ट ने मना कर दिया।।
2-टेट अंकतालिका की अवधि अंतिम आदेश तक सुरक्षित रहेगी।।

3-सबसे महत्वपूर्ण बात दीपक सर ने कहा कि नो आर्गुमेंट तो सभी अधिवक्ता एक साथ इसका विरोध करने लगे और हमें सफलता मिली अधिवक्ताओं का कहना था कि आप ऑर्डर ही देते रहेंगे लेकिन सरकार आपके किसी आदेश को नहीं मानती मात्र काउंटर लगा कर इतिश्री कर लेती है।।
तब जज साहब गंभीर हुए और उन्होंने नया कोई इंटरिम पास न करते हुए पूर्व के इंटरिम आदेशों के पालन कराने के लिए ऑर्डर लिखवाया मित्रों यहीं से हमारी जीत का आगाज हो चुका है कियोंकि अभी तक जो बिना सुनवाई निराशा आती जा रही थी उसको कल खत्म कर दिया गया
और जज साहब ने बहुत ही सकारात्मक रुख रखा।
4-दिल्ली में आये भूंकप की बात करते हुए भी इस केस से तुलना कर डाली और बोले की सुबह मेरी कुर्सी मेरे सामने भूकम्प से हिल रही थी लेकिन में डरा नहीं ,मैं जानता हूँ ये भूकम्प क्यों आया है मुझे लगता है इस केस में भी भूकम्प की आवश्यकता है।
दोस्तों आँखों देखा हाल आपके सामने रख दिया है।जीत सुनिश्चित है एकाग्रता और धैर्य और आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ना है 5 साल हमने इन्तजार किया है 2 माह हमारी अग्नि परीक्षा का समय है किसी भी फसबूकियों की बातों की बजाय आप सुप्रीम कोर्ट में पैर्विकर्ता लोगों की बातों पर यकीन करें कियोंकि इस भव सागर से केवट रुपी आपके यही चोर उच्चके लुटेरे वैतरणी पार लगाएंगे न की कोई फर्जी आईडी धारक या घर बैठ कर फीलिंग अपसेट कहने वाला कियोंकि जिंदगी में उसने कोर्ट का मुहँ नहीं देखा।।
सयुंक्त मोर्चे की मीटिंग में सभी की आम सहमति से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी है जो की इस संघर्ष के योद्धाओं के जीवन की दिशा तय करने लिए आवश्यक है।।
1-सभी सक्रिय साथियों की पहचान कराई जायेगी सयुंक्त मोर्चा लिस्ट तैयार करेगा
इन्हीं सक्रीय साथियों की बात सरकार और कोर्ट में रखेगा
कियोंकि आप सभी सक्रीय साथियों का जीवन अति महत्वपूर्ण है
2-सरकार को एक जोरदार प्रदर्शन से अपनी ताकत दिखाते हुए दबाब बनाया जाएगा
जय श्रीराम
विस्तृत योजना जल्द बताया जायेगा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines