22 फरवरी शिक्षामित्रों के लिए है खतरे की घंटी, 7 दिसम्बर की डेट मा0 दीपक मिश्रा जी की शिक्षामित्रों के प्रति सोंच तय करेगी पॉजिटिव अथवा निगेटिव

*मेरी नजर में 22 फरवरी खतरे की घंटी है।*
*7 दिसम्बर की डेट मा0 दीपक मिश्रा जी की शिक्षामित्रों के प्रति सोंच तय करेगी पॉजिटिव अथवा निगेटिव। तथा ट्रेनिंग रूपी नींव को भी बचाएगी।*

*17 नवम्बर का आदेश :-*
अगली तारीख 22 फरवरी 2017 , रजिस्ट्री अगली तिथि पर केवल इसी केस को लगाए और अगर कोई केस मेंशन हो भी जाता है तो उसे इसके अगले सप्ताह में लगाए ।
जैसा कि कोर्ट पहले भी कह चुकी है कि अब कोई भी अंतरिम प्रार्थना पत्र या अंतरिम आदेश पारित नहीं होगा , जैसा कि एक ये शंका जताई जा रही है कि टेट मार्कशीट कि वैलिडिटी ख़त्म हो जाएगी या लुप्त हो जाएगी  उसको हम अंतिम आदेश पर देख लेंगे  अब तक जितने भी अंतरिम आदेश इस न्यायालय द्वारा पारित किये गए हैं और उसके अनुसार जो लाभान्वित नहीं हो पाए हैं , सरकार एक बार पुनः उन आदेशों के परिप्रेक्ष्य में/पर विचार करे और अगली तिथि से पहले पूरा करके आए।
If  any  teacher  has  been  conferred  the  benefit  by  the virtue  of  the  interim  order  passed  by  this  Court,  he/she shall enjoy the said status till the next date of hearing.
          *अब तक इस न्यायालय से हुए अंतरिम आदेशों से अगर कोई शिक्षक बेनिफिट पाया है तो वो पद का लुत्फ़ आगामी तिथि तक उठाता रहे।*

इसे कहने का क्या मतलब हो सकता है?
-----------------------------------------------------
🙊मतलब 22 फरवरी तक नौकरी  करता रहे।
      22 फरवरी के बाद खुदा जाने क्या होगा ?
👉 *जागरूकता ही बचाव का साधन है। एकदूसरे की टांग न खीचें।*
👉 *विकट परिस्थिति में छल कपट को त्यागकर सच्चे मन से एक दूसरे का सहयोग करें।*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*सन्तोष कुमार वर्मा*
*उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बाराबंकी*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines