Breaking Posts

Top Post Ad

सम्पूर्ण समायोजन के लिये एक या दो डेट तो अवश्य लगेगी , गेंद सरकार के पाले में

आप लोगों ने 17 nov के ऑर्डर को पढ़ा और समझा होगा ,यदि कानून की भाषा में बात करे तो कोर्ट ने गेंद सरकार के पाले में डाली है ,फैसला ले लो अभी भी वक्त है ,कोर्ट ने कहा की अब कोई ia स्वीकार नहीँ होगा
मतलब कोर्ट ने याचीनामा की दलाली बँद कर दी ,कोर्ट ने ये कहा की अब कोई अंतरिम आदेश नहीँ होगा इसका मतलब कोर्ट समझ चुकी है की तत्कालिक लाभ से कोर्ट और याची दोनों उलझ जाते है ,और सरकार टेट 2011 को सपोर्ट नहीँ करती ,तो फ़िर ??????दरसल जज साहब का एक ही सोच है की सरकार यानी कार्यपालिका खुद ही आगे आ कर याचीवो को या 862 को या दोनों को या फ़िर केवल 862 को ही नीयोक्ती दे दे ।जैसे ये हो जायेगा वैसे ही बाकी बचे योग्य लोगो को स्वयं कोर्ट इस आधार पर नीयोक्ती दे देगी की जब 90 वाला सेलेक्ट है तो 100 वाले का हक़ मारा नहीँ जा सकता तब फ़िर न्यायपालिका चढ़बैठेगी और कार्यपालिका की एक न सुनेगी ।कुल मिलाके दीपक जी ने अच्छे से घेरा है इसमे न तो किसी वकील का योगदान है और न ही किसी की सोच का ,हकीकत ये है की ज़रूरत पड़ने पर दीपक जी खुद केस लड़े है याचीवो की तरफ़ से ,इसका उदाहरण 24aug ही है ।।।।।मित्रों इस 17 nov का आदेश में नीचे एक शब्द है एन्जॉय ये ये बताता है की जो सेलेक्ट हो चूके है वो सेफ है बस लापरवाही न करे ,ये शब्द अपने अपने आप में साफ़ साफ़ कहता है की सफेदा ,भ्रष्टाचार ,आदि का कोई मायने नहीँ है और कोर्ट की नज़र टेट बेस्ट है सो चयनित इन सब आरोपों पर ध्यान न दे ,मित्रों पूरे आदेश में 24aug की 55 मिनट की हियरिंग का प्रभाव है इसी दिन जज दीपक जी को कोर्ट में याची संख्या का पता चला था ।।।।।।।।।मित्रों जज साहब दीपक जी को वास्तव में इस केस की सही जानकारी है मैं बहुत पहले से बोलता आ रहा हूँ की सोसल मीडिया के ज़माने में कोई बात छिपी नहीँ रहती और यही नहीँ जज साहब इस केस का बराबर फीडबेक लेते रहते है इसलिये 17 nov को वो मुस्कराते हुए बोले की I know ,,,,,,,,,,,ये शब्द बहुत कुछ बयाँ कर देता है ,किसी भी जज के लिये वकीलों और क्लयान्टो से भरा चैम्बर जज के लिये सुखदायी होता है ठीक वैसे ही जैसे एक अध्यापक के लिये भरी कक्षा ।।।।।।।।मित्रों इस आदेश को पढ़ने के बाद एक बात ये भी तय है की आगे चल के 22फेब के बाद भी एक दी हियरिंग तक मामला जा सकता है क्योंकि अगली सरकार का रूख भी मायने रखता है ,यदि 862 की नीयोक्ती हो गयी तो फ़िर 90 तक वाला टेट 2011 वाला भी सेलेक्ट होगा यानी सम्पूर्ण समायोजन ,और सम्पूर्णसमायोजन के लिये एक या दो डेट तो अवश्य लगेगी ,एक बात ये भी तय है की सम्पूर्ण समायोजन के लिये याचीवो के पास अच्छा मौका है 862 के कंधो पर बैठ के शिक्षा मित्रों के सर पर कूद के अमृतरूपी नीयोक्ती लेना ।।।1- बहरहाल श्रोत यही बताते है की टेट 2011 का पूर्ण समायोजन होगा 2- शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द होगा 3- शिक्षा मित्रों को शिक्षा मित्र के रूप में बढे मानदेय 150,00-20,000 रुपये के साथ कोर्ट बहाल रख सकती है 4- कोर्ट पूरे भारतमें शिक्षा पर सुधार की टिप्पडी करेगी टेट को सर्वोपरि मानेगी 5- फैसला ऐसा होगा जो भारत के लिये नजीर हो इसके लिये जज आर्टिकल 142 भी इस्तेमाल कर सकते है अपने आदेश में देख लेना की जज साहब चुन चुन के अलंकृत शव्दो का इस्तेमाल करेगे ।।।।।।।।।।।।।।।।।।। तब तक अगली डेट की तैयारी के साथ अपने समय का इंतजार करे । आपका dr santosh tiwari टीम अमेठी 7084080248
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook