....तो क्या अब 14000 अवशेष की किस्मत चमकने वाली है!! , टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में रणनीति पर हुई चर्चा

प्रमोशन में धांधली : पदोन्नत न किये जाने पर गरजे शिक्षक, बीएसए कार्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन
बीएसए द्वारा प्रमोशन में की जाने वाली धांधली के विरोध मे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद में अपनायी जा रही नियम विरुद्ध पदोन्नति प्रक्रिया के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए चौ. मंगल सिंह जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद के सभी प्रधान अध्यापक विहीन, प्राथमिक विद्यालय व सहायक अध्यापक उ.प्रा. विद्यालयों की रिक्त विद्यालयों की सूची दर्शाते हुए महिला व दिव्यांग शिक्षकों की काउंसिलिंग कराकर पदोन्नति करायी जाए। उन्होंने शिक्षकों से आव्हान किया कि अनिश्चित कालीन धरने में कल (आज) भारी संख्या में प्रतिभाग करें। धरने में मंगल सिंह, लायक सिंह, रईस, अंजीव श्रोत्रिय, सुभाष यादव, देवेश प्रताप सिंह, डा. सचिन, मौकम सिंह यादव, अनिल शर्मा, मुकेश गोयल, पंकज कुमार, राकेश शर्मा, ब्रज किशोर, अवनी यादव, प्रतिमा गोस्वामी, सीमा त्यागी, अर्चना, मीनाक्षी, सपना, पूनम, शाहिस्ता आदि उपस्थित थीं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines