Sunday 11 December 2016

आवंटित हुए स्कूल, अंतरजनपदीय स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को स्कूल आवंटित, शिक्षकों के चेहरे खिले

इलाहाबाद : अंतरजनपदीय स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए गए। स्कूल आवंटन के बाद शिक्षकों के चेहरे खिल उठे, जबकि कई शिक्षकों ने आवंटन में हेरफेर का आरोप लगाया।
स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों से स्कूलों के विकल्प भरवाए गए। विकल्प के अनुसार ही उन्हें जिले के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनाती दी गई। शिक्षकों को सोमवार तक ज्वाइन करने के लिए निर्देश दिए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि अंतर जनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत जिले को 332 शिक्षक प्राप्त हुए थे। शिक्षकों को ग्रामीण अंचल के स्कूल आवंटित किए गए हैं। तैनाती का कार्य शिक्षकों द्वारा भरे गए विकल्प के आधार पर हुआ है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /