latest updates

latest updates

सुप्रीम कोर्ट में आज कोर्ट नं०-२ आइटम नं०-२५ पर ११२१/२०१७ विक्रमादित्य सिंह "एकेडमिक भर्ती" केस की सुनवाई

प्रणाम संघर्ष को जीने वाले एवं हार न मानने वाले भगीरथ याची भाइयों ,,,,विगत 5 साल से समय के पहिये के साथ सभी संघर्ष के भगीरथ साथियों ने अपनी अमिट्टा का अमित परिचय दिए और आगे भी देते रहेंगे।
दिनांक 2 नवम्वर 15 को एकडेमिक टीम के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान राकेश द्विवेदी जी की बदौलत CA(4347-4374/14) में 72825 भर्ती का लिमिट ब्रेक किया गया सर्वप्रथम। एक समय टेट मेरिट में पेड न्यूज़ निकलवाने का चलन बहुत ज़ोर शोर से था आज से लगभग 3 साल पहले,वो बेशकीमती पेड न्यूज़ का लाइन था----" 83/90 वालो से भी दूर नहीं है टेट मेरिट से 72825 भर्ती में चयन "" ??? चलो माना की स्वार्थ वश एवं पैसों की भूख से आप ने दिन के उजाले में भोर का स्वप्न दिखाएँ। पर जैसे ही दिनांक 07 दिसम्बर 15 को श्रीमान राकेश द्विवेदी जी 72825 भर्ती का 72825 प्लस किये वैसे ही तमाम छोटे यवम बड़े घटक के नेता गण लक्ष्मी जी की आरती उतारने हेतु दिया धूप अगरबत्ती एवं हवन कुण्ड जलाने लगे और जलाना भी लाज़मी था क्योंकि श्री गणेशाय नमः भी उसी 72825 भर्ती के ब्रेक होने से ही हुआ ?? एक समय टेट मेरिट से हाहाकार मचाकर चन्दा लूटने वालो पे निधि जी की कृपा नहीं बरस रहा था पर जैसे ही कृपा आने लगी सभी अपना खाट, चटाई ,कुर्सी ,लंगोट लगे हाथ चरणपादुकाओं पे बिछाने लगे । अब जब पेड न्यूज़ की सच्चाई से धरातल पे आते तब तक कईयो को बिना हरा पत्ता पे कत्था लगाये चुना लग चूका था। खैर चूना तो लगता ही रहता है कभी दीवारों पे तो कभी हरे धनिया वाले पत्तो पे तो कभी मघज वाली हरियालियो पे ☺.. मगर चूने का रंग हमेशा सफेद ही रहता है चाहे जो परिस्थितियां हों। एक भाई कहते हैं कि हम तो 24 फ़रवरी के याचियों को तबतक दुहेयेंगे जब तक याचीदूध देना बन्द कर देगा । मैंने कहा भाई आप शौक से दुहिये कोई दिक्कत नहीं मगर इतना याद रखियेगा कहीं दुहते दुहते आप ही न दूहा जाएँ 😉😉 । और जब आप दूहायेंगे तो गाय और आप में कोई समानता नहीं रह जाएगा। बहुत ज़ालिम होकर जालिम लोशन लगाएंगे अगर आप अपनी 24 फ़रवरी के याचियों के प्रति घिणौनि मानसिकता में तत्काल हृदय परिवर्तन नही लाएं तो दूध समेत दुधारू बनने में आप को जादा समय नहीं लगेगा वो भी नौ माह से पहले 😂। जिस टेट मेरिट के पक्षधर रखने वाले कलयुगी चाणक्य वंश के राजकुमार कभी ये नहीं सोचे थे की हमारा चयन न एकडेमिक से होगा और न टेट से होगा ,आज वे प्रशिक्षु मौलिक नियुक्ति एकडेमिक के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान राकेश द्विवेदी जी के रहमोकरम पे पाये और अपना एकछत्र ज्ञान का भण्डारण लिए सुप्रीमकोर्ट में टेट मेरिट को पक्षधर करवाने में जुटे रहें। उनका मत है कि हमे जॉब कैसे भी मिले पर हमारे 24 फ़रवरी के दुधारुओं को जॉब तब तक न मिले जब तक मोदी जी अपने नोट बन्दी का फैसला वापस नहीं ले लेते 😊... अब गुरु जी को कौन समझाये मोदी जी को ये नही पता था की आप भी शामिल थे नहीं तो ये सर्जिकल स्ट्राइक आप के इशारे पे होता। लिखते लिखते एक बात अवश्य लिखूंगा आप कहते हो टेट मेरिट अटल सत्य है ,मैं भी कहता हूँ टेट मेरिट अटल सत्य है ,मैं एक बात और जोड़ के कहता हूँ की जैसे टेट मेरिट अटल सत्य है वैसे ही एकडेमिक न्यू ऐड गुणांक भी अटल सत्य है क्योंकि आप ही तो कह रहे हैं की टेट मेरिट अटल सत्य है और आप भी तदर्थ प्रशिक्षण एवं मौलिक नियुक्ति दोनों एकडेमिक के दलील पे बेसिक में एंट्री पाएं हैं ।एकबारगी से सोचिये ज़रा अगर टेट मेरिट अटल सत्य था तो अब तक आप भी काउंसल एवं काउन्सलिंग में फाइट करके क्रिटेरिया के आधार पे टेट मेरिट से चयन सुनिश्चित करवाते पर वो तो किश्मत अच्छा था आप का जिससे एकडेमिक के दलील से आप भी अपना साख बचा लिए। अब मत कहियेगा की मैं इस तर्दथ प्रशिक्षु मौलिक नियुक्ति को लात मारता हूँ क्योंकि मैं तो टेट मेरिट का पक्षधर हूँ और टेट मेरिट ही अटल सत्य है 😊😊
धन्यवाद ...!!!
आप का और सिर्फ आप का ----#त्रिपुरारी_बाबा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates