दो दिन में वेतन दो, नहीं तो आंदोलन: वित्त एवं लेखाधिकारी और डीआइओएस को सौंपा ज्ञापन

जासं, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के बैनर तले शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार जनवरी माह का बढ़ा वेतन देने की मांग की। इस संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी और डीआइओएस को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. शैलेष पांडेय के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है। यूपी डेस्को के साफ्टवेयर में संशोधन
कराकर जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की गई। शिक्षकों ने दी कि वेतन नहीं मिला तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वित्त एवं लेखाधिकारी ने आश्वासन दिया कि लखनऊ में आला अफसरों से वार्ता की गई है। दो दिन के अंदर यूपी डेस्को के साफ्टवेयर में संशोधन होने की संभावना है। बढ़े वेतन के अनुसार शिक्षकों की सूची अपलोड होने के बाद वेतन भुगतान करा दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में अजय सिंह, जगदीश प्रसाद, प्रमोद त्यागी, प्रेमकांत त्रिपाठी, इंद्रदेव पांडेय, अशोक कुलश्रेष्ठ, अशोक आदि शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines