उत्तर प्रदेश में इन दिनों कई बदलाव हो रहे हैं. खासकर जब से योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. एजुकेशन सेक्टर में भी सरकार ने कई नई व्यवस्थाएं आरंभ करने की योजना बनाई है. खबरों की मानें तो शिक्षा में बदलाव को लेकर योगी की ये 10 प्रमुख योजनाएं हैं-
2. अब से कक्षाएं 120 दिन की बजाए 220 दिन की होंगी. कक्षा का सिलेबस सत्र शुरू होने के 200 दिन के भीतर समाप्त करा दिया जाए.
3. परीक्षाएं 15 दिन के भीतर होंगी और उनका रिजल्ट भी अगले 15 दिन के भीतर दिया जाए.
4. टीचर्स के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी.
5. कक्षा 11 और 12 के छात्र एक विदेशी भाषा पढ़ें, जिससे उन्हें विदेश पढ़ने जाने में दिक्कत ना हो.
6. योगी आदित्यनाथ ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योगा एजुकेशन प्रोग्राम को राज्य सरकार के स्कूलों में अनिवार्य करे.
7. छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जाए. साथ ही उनकी शिक्षा फ्री हो.
8. नकल माफिया पर लगाम लगाने के लिए, मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सेंटर्स को ब्लैकलिस्ट किया जाए जहां सबसे अधिक नकल के मामले दर्ज हुए हों और एफआईआर रजिस्टर हुई हो.
9. ऐसे सरकारी टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए जो प्राइवेट कोचिंग संस्थान चलाते हों.
10. पुराने कोर्स जैसे रेडियो मेकेनिक आदि की जगह आज की आवश्यकता को देखते हुए नए कोर्स आरंभ किए जाएं.
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- SHIKSHAMITRA UPTET CASE: शिक्षामित्र ,टीईटी अकेडमिक सहित सभी केसों की 11 अप्रैल को सुनवाई हुई सुनिश्चित, सुप्रीमकोर्ट की बेंच पर कोर्ट नं०-13 पर आइटम नं०-10 पर सुना जाएगा यह केस
- 11 अप्रैल आगामी सुनवाई : उत्तर प्रदेश में भी त्रिपुरा तर्ज पर अगर हाई कोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट बकरार रखती है तो फिर क्या होगा
- ब्लॉग का सटीक आकलन : 72825 भर्ती क्या होगा और कब आ सकता है फैसला
- गुप्त रहस्य : भाजपा 72825 भर्ती व बी. एड. टेट उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थी के प्रति सकारात्मक
- Court Order : मा० न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा जी ही करेंगे शिक्षक भर्ती केस की सुनवाई, सारी अटकलें हुईं खत्म: हिमांशु राणा
- 11 अप्रैल सुनवाई : अब देखना है कि कल दीपक मिश्र जी क्या करते है , नए ऐड पर भी इंटरिम भर्ती का आदेश की होगी कोशिश
2. अब से कक्षाएं 120 दिन की बजाए 220 दिन की होंगी. कक्षा का सिलेबस सत्र शुरू होने के 200 दिन के भीतर समाप्त करा दिया जाए.
3. परीक्षाएं 15 दिन के भीतर होंगी और उनका रिजल्ट भी अगले 15 दिन के भीतर दिया जाए.
4. टीचर्स के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी.
5. कक्षा 11 और 12 के छात्र एक विदेशी भाषा पढ़ें, जिससे उन्हें विदेश पढ़ने जाने में दिक्कत ना हो.
6. योगी आदित्यनाथ ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योगा एजुकेशन प्रोग्राम को राज्य सरकार के स्कूलों में अनिवार्य करे.
7. छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जाए. साथ ही उनकी शिक्षा फ्री हो.
8. नकल माफिया पर लगाम लगाने के लिए, मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सेंटर्स को ब्लैकलिस्ट किया जाए जहां सबसे अधिक नकल के मामले दर्ज हुए हों और एफआईआर रजिस्टर हुई हो.
9. ऐसे सरकारी टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए जो प्राइवेट कोचिंग संस्थान चलाते हों.
10. पुराने कोर्स जैसे रेडियो मेकेनिक आदि की जगह आज की आवश्यकता को देखते हुए नए कोर्स आरंभ किए जाएं.
- 11 अप्रैल की वीकली लिस्ट आई है उसमें मा0 जज दीपक मिश्रा जी के साथ मा0 जज खानविलकर जी बैठेंगे
- Breaking : बेसिक शिक्षा की सभी भर्तियों को बहाल कर दिया गया है और विस्तृत कार्यक्रम 10 अप्रैल को: व्हाट्सएप ग्रुप पोस्ट
- 72825 में सिर्फ UPTET वालों के ही आवेदन क्यों? CTET क्यों नहीं ? UPTET की मेरिट बन सकती है. क्या CTET वाला बंदा 72825 में योग्य था??
- Breaking : बीएड-टी•ई•टी• मोर्चा की बेसिक शिक्षामन्त्री अनुपम जायसवाल जी से पुनः मुलाकात : मयंक तिवारी
- 72825 भर्ती : देखना यह है कि फाइनल आर्डर कब और कितनों की जॉब छीनेगा और कितनों की बलि लेगा ..........
- बीजेपी कि सरकार हम बीएड टेट पास वालो के वजह से : बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments