Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के पैरवीकारों को वकील की ब्रीफिंग कराने हेतु निम्न बिंदुओं पर करना होगा फोकस

शिक्षामित्रों के पैरवीकारों को वकील की ब्रीफिंग कराने हेतु निम्न बिंदुओं पर करना होगा फोकस
हम लड़ेंगे और हमें विश्वास है हम सफल भी होंगे ............यदि 11 अप्रैल 2017 के लिए सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस श्री आदर्श कुमार गोयल एवं श्री उदय उमेश जी ललित जी की बेंच में यदि बहस होती है तो सभी पैरवीकारों को सुप्रीम कोर्ट में केस की तैयारी हेतु अपने वकील की ब्रीफिंग कराने में निम्न बिंदुओं पर अपना फोकस करना अनिवार्य होगा -
1- 72825 बी एड भर्ती में हुई TET exam में हुई धांधली को कोर्ट के समक्ष लाना होगा एवं साक्ष्यों के साथ यह समझाना अति आवश्यक है की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से गलत है |
2- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों का समायोजन शिक्षामित्रों को इन सर्विस टीचर मानते हुए किया गया है जो पिछले 15 साल से प्राथमिक विद्यालयों में लगातार सेवाएं दे रहे हैं एवं शिक्षा मित्रों की भर्ती पैरा टीचर के रूप में उत्तर प्रदेश में शिक्षक पदों के सापेक्ष की गई थी | राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की गाइड लाइन के अनुसार कार्यरत वह शिक्षामित्र जो 25 अगस्त 2010 से पूर्व कार्यरत हैं उन पर TET लागू नहीं होती है सभी समायोजित शिक्षामित्र स्नातक हैं एवं पत्राचार के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से परमिशन लेकर सभी के लिए 2 वर्षीय बीटीसी कोर्स कराया जा चुका है ऐसे में सभी समायोजित शिक्षामित्र प्राथमिक शिक्षा के लिए अपनी पूरी योग्यता रखते हैं तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को समायोजित करने का जो नीतिगत फैसला लिया गया है वह सही है एवं वह प्रदेश सरकार का अपना अधिकार है 3 -सभी पैरवीकार यह ध्यान मैं अवश्य डालें की यदि शिक्षामित्रों का समायोजन बचेगा तो सभी शिक्षामित्र का बचेगा जो यह मान रहे हो कि हम टीईटी पास कर लिए हैं तो उस टीईटी पास का कोई उचित नहीं है इसलिए हम अपने मुख्य मुद्दे को लेकर ही कोर्ट में अपना पक्ष रखें वही हमारे लिए अच्छा होगा कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश ना करें |
आप सभी शिक्षामित्र साथियों से अनुरोध होगा कि सभी पैरवी कारों तक इस मैसेज को अवश्य पहुंचा दें जिससे हम सभी एक ही दिशा में अपने भविष्य को बचाने की कोशिश करें |

साथियों बहुत अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ हर स्तर पर अपना प्रयास पूरी मजबूती के साथ करेगा | हमारा केस जो यह समझ रहे हो कि हम कमजोर हैं हमें भरोसा है कि हम अपने दुश्मन को उखाड़ फेंकने में सफल होंगे एवं अपने पक्ष के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती के साथ रखकर विजयश्री अवश्य प्राप्त करेंगे | सिर्फ आप सभी से अनुरोध है कि संगठन पर भरोसा रखें एवं यथा आवश्यक आर्थिक सहयोग करते रहें क्योंकि हम यह नहीं कह सकते कि हमारा केस कितने दिन चलेगा एवं कितने दिन लगातार बहस होगी इसलिए हमें सजग रहते हुए अपने भविष्य की रक्षा करनी है | धन्यवाद !

लक्ष्य सुप्रीम कोर्ट :

- सुप्रीम कोर्ट मे 11अप्रैल की सुनवाई में शिक्षामित्रो की तरफ से दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के पैनल में वरिष्ठ अधिवक्ता अजयेन्द्र सांगवान जी, सिनियर अधिवक्ता रिशिना परासर जी, अधिवक्ता सुनील पाण्डेय जी(जुनियर सुब्रमणियम स्वामी),अधिवक्ता तरूणेश कुमार जी व प्रदीप शर्मा जी साथ अन्य एओआर शामिल रहेगें।

- अपना मामला त्रिपुरा मामले से एकदम भिन्न है इसलिए उससे तुलना ना करे,नकारात्मक सोच से बचें।

- मानवीय रूप से इतनी बड़ी संख्या पर फैसला लेने में कोर्ट इतनी जल्दबाजी नहीं करता है।

- बीच शैक्षणिक सत्र में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के विपक्ष मे फैसला लेने से पहले यह भी देखा जायेगा कि नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था कैसे चलेगी।

- माननीय जज महोदय का नया पैनल है इसमे वो पहले केस को देखेगे समझेगें मामला कितना उलझा है* कितनें मामलें खिचड़ी की तरह मिले है।इन विन्दुओं पर भी ध्यान देगें कितनें लोगों का मामला है कितने लोग फैसले से प्रभावित होगें।

- संगठन के अधिवक्ताओं का पैनल पूरी तैयारी में है मुख्य फोकस यह है कि नये बेंच में कहीं बिरोधी कोई नया अंतरिम आदेश ना करा लें या स्टे खारिज ना करा दे, इसके लिए मजबूती के साथ कोर्ट में उतरेंगे।

- सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया* जाता है कि भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें और 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक आर्थिक सहयोग हर हाल में अध्यक्ष जी के खाते मे प्रेषित करें।

- संगठन प्रदेश के समस्त सम्मानित समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र साथियो को विश्वास दिलाता है कि हम पूरी ईमानदारी के साथ हम कोर्ट में मजबूती के साथ अपनें मान सम्मान को सुरक्षित रखनें के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे।

- दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने 11अप्रैल को सुनवाई के दिन मजबूत पैरवी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत करा दिया गया है। सरकार की तरफ से संगठन को आश्वस्त किया गया है कि आपलोग बिल्कुल परेशान ना हो सरकार की तरफ से कोर्ट में मजबूत पैरवी की जायेगी।

- हमेशा सकारात्मक सोच रखे नई उर्जा का संचार होता है हमें सफलता अवश्य मिलेगी ईश्वर हम सबके साथ है।

आपका
अनिल कुमार यादव(प्रदेश अध्यक्ष)
रश्मिकान्त व्दिवेदी (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
संदीप दत्त(प्रदेश कोषाध्यक्ष)
धर्मेन्द्र कुमार यादव (प्रदेश महामंत्री)
व समस्त प्रान्तीय पदाधिकारी दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts