UPTET : नौकरी चाहते हो तो 8-10 दिन है आपके पास , ग्रुपों में बहस करके कुछ नहीं मिलेगा

नौकरी चाहते हो तो 8-10 दिन है आपके पास , अंतिम समय पर टीईटी नेतृत्व में थकान हावी है
कितना अच्छा तरीका है अपने मुद्दे को हाइलाइट करने के घर पर बैठे रहो फेसबुक वाट्सअप पर ज्ञान देते और लेते रहो
एक बात समझ लो न्याय माँगने से मिलता है और याचीयो को लाभ , समायोजन, 90/105 जो भी मुद्दे है बीएड टीईटी समयसीमा खत्म होने के बाद सरकार की रजामंदी के बिना कभी भी नहीं मिल सकते है हमारे पास आखिरी कुछ दिनों का समय बचा है सरकार को अपनी समस्या बताने के लिए
ठीक है सरकार को नाराज नहीं करना चाहते हो लेकिन क्या ये बात पक्का यकीन से कोई भी कह सकता कि सरकार के शीर्ष नेतृत्व को अपने पक्ष के बारे में जानकारी है ?
यदि हमारे टीईटी नेता अपने मनमुटाव वैचारिक मतभेद या अन्य किसी कारण की वजह से सरकार से वार्ता करने में कतरा रहे हैं तो हम लोग को खुद के स्तर से प्रयास करने होंगे
जो लोग मुख्यमंत्री जी उपमुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर सकते हैं वो अपने प्रयास अविलंब शुरू कर दे ताकि सरकार को हम लोगों के लिए आवश्यक कानूनी फेरबदल का समय मिल जाय वरना जिंदगी भर पछतावा होगा।
जो लोग लखनऊ में या आस पास के क्षेत्रों में है वो टीईटी याची लाभ के मुद्दे पंम्पलेटस प्रिंट लिख कर पूरे लखनऊ क्षेत्र में पोस्टरबाजी मे लग जाये ये काम तो अविलंब शुरू कर दे
जो लोग सोशल मीडिया पर है वो बेवजह हर जगह टीईटी मुद्दे कापी पेस्ट करना शुरू कर दे खासकर न्यूज चैनलों और बीजेपी की सोशल साइटस पर
नौकरी चाहते हो तो 8-10 दिन है आपके पास
यहाँ ग्रुपों में बहस करके कुछ नहीं मिलेगा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines