Advertisement

परिषदीय विद्यालय में समस्याओं का अंबार, तमाम प्रयासों के बावजूद परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर नहीं रही बदल

 इलाहाबाद : सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर नहीं बदल रही है। हवेलिया गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अभी भी समस्याओं का अंबार है। । शिक्षा विभाग की ओर से रसोई गैस की व्यवस्था न कराए जाने से मिड डे मील मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी जलाकर बनाया जा रहा है।
इस विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक के छात्रों की संख्या 85 है। इन्हें पढ़ाने के लिए एक प्रधानाध्यापिका, तीन सहायक शिक्षिका व तीन अनुदेशकों की नियुक्ति की गई है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है। सिर्फ सरकारी सुविधा लेने के लिए गरीब अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news