शिक्षामित्रों के पैरवीकारों को वकील की ब्रीफिंग कराने हेतु निम्न बिंदुओं पर करना होगा फोकस: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ

हम लड़ेंगे और हमें विश्वास है हम सफल भी होंगे ............यदि 11 अप्रैल 2017 के लिए सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस श्री आदर्श कुमार गोयल एवं श्री उदय उमेश जी ललित जी की बेंच में यदि बहस होती है तो सभी पैरवीकारों को सुप्रीम कोर्ट में केस की तैयारी हेतु अपने वकील की ब्रीफिंग कराने में निम्न बिंदुओं पर अपना फोकस करना अनिवार्य होगा -
1- 72825 बी एड भर्ती में हुई TET exam में हुई धांधली को कोर्ट के समक्ष लाना होगा एवं  साक्ष्यों के साथ यह समझाना अति आवश्यक है की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से गलत है |
2- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों का समायोजन शिक्षामित्रों को इन सर्विस टीचर मानते हुए किया गया है जो पिछले 15 साल से प्राथमिक विद्यालयों में लगातार  सेवाएं दे रहे हैं एवं शिक्षा मित्रों की भर्ती पैरा टीचर के रूप में उत्तर प्रदेश में शिक्षक पदों के सापेक्ष की गई थी | राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की गाइड लाइन के अनुसार कार्यरत वह शिक्षामित्र जो 25 अगस्त 2010 से पूर्व कार्यरत हैं उन पर TET लागू नहीं होती है सभी समायोजित शिक्षामित्र स्नातक हैं एवं पत्राचार के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से परमिशन लेकर सभी के लिए 2 वर्षीय बीटीसी कोर्स कराया जा चुका है ऐसे में सभी समायोजित शिक्षामित्र प्राथमिक शिक्षा के लिए अपनी पूरी योग्यता रखते हैं तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को समायोजित करने का जो नीतिगत फैसला लिया गया है वह सही है एवं वह प्रदेश सरकार का अपना अधिकार है |
3 -सभी पैरवीकार यह ध्यान मैं अवश्य डालें की यदि शिक्षामित्रों का समायोजन बचेगा तो सभी शिक्षामित्र का बचेगा जो यह मान रहे हो कि हम टीईटी पास कर लिए हैं तो उस टीईटी पास का कोई उचित नहीं है इसलिए हम अपने मुख्य मुद्दे को लेकर ही कोर्ट में अपना पक्ष रखें वही हमारे लिए अच्छा होगा कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश ना करें |
आप सभी शिक्षामित्र साथियों से अनुरोध होगा कि सभी पैरवी कारों तक इस मैसेज को अवश्य पहुंचा दें जिससे हम सभी एक ही दिशा में अपने भविष्य को बचाने की कोशिश करें |
 साथियों बहुत अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ हर स्तर पर अपना प्रयास पूरी मजबूती के साथ करेगा | हमारा केस जो यह समझ रहे हो कि हम कमजोर हैं हमें भरोसा है कि हम अपने दुश्मन को उखाड़ फेंकने में सफल होंगे एवं अपने पक्ष के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती के साथ रखकर विजयश्री अवश्य प्राप्त करेंगे | सिर्फ आप सभी से अनुरोध है कि संगठन पर भरोसा रखें एवं यथा आवश्यक आर्थिक सहयोग करते रहें क्योंकि हम यह नहीं कह सकते कि हमारा केस कितने दिन चलेगा एवं कितने दिन लगातार बहस होगी इसलिए हमें सजग रहते हुए अपने भविष्य की रक्षा करनी है  | धन्यवाद !
आपका
कौशल कुमार सिंह ,प्रदेश मंत्री
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines