NCTE: सुप्रीम कोर्ट में एनसीटीई के पक्ष से शिक्षा मित्रों को राहत की उम्मीद

शिक्षा मित्र नियुक्ति मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जनपद के सभी 2 हजार शिक्षा मित्रों के परिवारों में हलचल रही। सभी शिक्षा मित्र सोशल मीडिया पर पल पल की जानकारी के लिए जुड़े रहे। एनसीटीई द्वारा कोर्ट में शिक्षा मित्रों के समर्थन में विचार रखने से परेशान परिवारों के चेहरों पर रौनक लौटी है। हालांकि मामले में अभी अंतिम फैसला नहीं आया है।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई को जनपद के समायोजित शिक्षक नेता अपनी जीत मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस संबंध में जमकर चर्चा चलती रही। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में 2 बजे से लेकर पौने चार बजे तक सुनवाई चली। इस दौरान दिल्ली में मौजूद अपने साथियों के साथ जनपद के सभी शिक्षा मित्र जुड़े रहे। दिल्ली में मौजूद साथियों ने बताया कि आज मामला पूरी तरह से उनके पक्ष में रहा है। एनसीटीई ने शिक्षा मित्रों को पैरा टीचर बताते हुए टीईटी से छूट का प्रावधान होने की बात भी स्वीकारी है। सोमवार को सुनवाई के बाद पिछले 2 मई से परेशान चल रहे शिक्षा मित्र व उनके परिवारों में रौनक लौटी है। हालांकि मंगलवार को भी मामले में सुनवाई है जिसमें अंतिम निर्णय आने की उम्मीद है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines