Random Posts

बेसिक शिक्षा में नियुक्ति की जांच एडी बेसिक ने की

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बेसिक शिक्षा परिषद के एडेड स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के प्रकरण की जांच एडी बेसिक ने शुक्रवार को की। जिला मुख्यालय पहुंच उन्होंने दस्तावेज को खंगालना शुरू कर दिया।
पटल बाबुओं को इसकी भनक लगी तो महकमे में खलबली मच गई। कुछ महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच उन्होंने डीआईओएस के चेंबर में बैठ कर की।

मामला तत्कालीन बीएसए कौस्तुभ कुमार ¨सह से जुड़ा है। इनका कार्यकाल जिले में जुलाई 2015 से अगस्त 2016 के मध्य था। इस दौरान परिषदीय के एडेड स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी। अनियमितताओं के मिलने पर जांच परिषद ने शुरू करा दी। प्रकरण की जांच कर रहे एडी बेसिक कानपुर मंडल फतेह बहादुर ¨सह शुक्रवार पूर्वाह्न 11:30 बजे के करीब जिला बेसिक मुख्यालय पहुंचे थे। उन्हें देख पटल बाबूओं और शिक्षाधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। बीएसए कार्यालय में ज्यादा देर समय न देकर वह डीआईओएस के चेंबर में पहुंच गए। जहां से उन्होंने अपनी जांच पूरी की। करीब 28 शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा मामला है। वह कुछ अभिलेख अपने साथ ले गए हैं।
sponsored links:

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week