Random Posts

ये ऑडर न्याय की उम्मीद रखने वाले लोगो के लिए काला दिन : वकील तोमर जी प्रशान्त जी व सीनियर वकील एस पी सिंह

दोस्तो आज सुप्रीम कोर्ट के 3 वकील तोमर जी प्रशान्त जी व सीनियर वकील एस पी सिंह से ओडर की समीक्षा पर सबका एक ही मत था कि ऐसा चुतियापा ओडर भारत के इतिहास में कभी पहले नही आया उनके अनुसार ये ऑडर न्याय की उम्मीद रखने वाले लोगो के लिए काला दिन रहा क्योकि
1- हारने वाले (66560 लोग टेट मेरिट) नोकरी करंगे ओर जितने वाले (अकेडमिक) सड़को पर आंदोलन 2-एक विज्ञापन पर दो रूल से भर्ती का आदेश जो हास्य स्पद है परन्तु ऐसा आदेश माननीय गोयल जी ने पारित किया है 3- जिन लोगो ने विज्ञापन में फॉर्म तक नही भरा यानी कि आवेदक ही नही था वो नोकरी करः रहा है और आवेदक आंदोलन 4-इस काले न्याय में 82 अंक फेल वाला नोकरी ओर 115 वाला सड़को पर किस्मत को ठोक रहा है जिमेदार गोयल श्रीमान 5- प्रदेश सरकार को कोई आदेश तक देने की हिम्मत तक ना जुटा सके उनका नाम गोयल अब आप लोग कहंगे की ऐसा कैसे हो सकता लेकिन दोस्तो ऐसा कर चुका है गोयल । अब सब लोग अपने अपने मुद्दों को सुप्रीम कोर्ट की प्रोजेसज मोडिफाइएड व रिव्यू के माध्यम से संविधान पीठ में ले है रहे है और अन्त ये सब बिंदु संविधान पीठ में अवस्य जायँगे इसलिए यदि हम आपको भी आपने मुद्दे आगे बढ़ाने है तो नेता गर्दी ओर जरा सी वही वही को बंद करके पूरे बोडरलाइन को एक जुट होकर आपने काम पर जुट जाना चाइये या फिर नोकरी को भूलकर अपने किसी काम मे जुट जाना ही मानसिक और आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा या फिर अपना हक पाने के लिए एक जुटता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और आपने मुद्दे को लेकर विपक्ष से लड़ने के लिए ओर आपन हक पाने के लिए केवल एक ही रास्ता बचा है और वो है मोडिफाइएड व रिव्यू प्रकिर्या को अपनाते हुवे संविधान पीठ तक जाना (आज का सुप्रीम कोर्ट के वकीलों का वियू के बाद उपरोक्त बाते है )वेद निमेष
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week