लखनऊ : ईको गार्डेन धरना स्थल पर पिछले करीब ग्यारह दिन से आमरण अनशन पर
बैठे बीएड, टीईटी धारकों का प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। बीएड टीईटी
2011 संघर्ष मोर्चा ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात व मांगों के
पूरा होने पर ही आमरण अनशन व प्रदर्शन पर विराम लगेगा।
अनशन पर बैठे संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री द्वारा अपर
मुख्य सचिव बेसिक को 2011, बीएड टीईटी धारकों की समस्याओं का जल्द ही
निस्तारण करने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके सार्थक दिशा में अब तक
कदम नहीं उठाए गए। इसके चलते संगठन में आक्रोश है। ईको गार्डेन स्थित धरना
स्थल पर बैठे बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने अपर मुख्य सचिव (बेसिक) राज प्रताप
के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्र्दशन किया। संगठन की ओर से मान बहादुर सिंह
का कहना था कि दो दिन के भीतर यदि नियुक्ति संबंधी मांगों को पूरा न किया
गया तो सभी बीएड ,टीईटी धारक सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर
होंगे।
0 Comments