मित्रों सिद्धार्थनगर टीम द्वारा लखनऊ बेंच में दाखिल किये गये रिट याचिका की सुनवाई,दिनाँक-09/05/2018, दिन बुद्धवार का कोर्ट आर्डर आ गया है अपने केस में बीटीसी वालों ने आपत्ती फाइल कर दी है जिस पर जज
महोदय ने जवाब दाखिल करने के लिए 3 दिन का समय देते हुए अगली डेट/ हीरिंग दिनांक 16 मई से लगातार जारी रखने का आदेश दिया है उक्त के क्रम में आप सभी अवगत कराना है कि बुधवार से अपने केस की सुनवाई एडिशनल केस लिस्ट में लगातार होनी है. मित्रों हमारी टीम पर कुछ हमारे विरोधियों द्वारा जमकर आरोप लगाया गया और हमारे भाइयों को भ्रमित किया गया आप सभी से अनुरोध है आप सब किसी के भ्रमित मैसेज पर ध्यान ना दें हमारी टीम हमेशा सही और सटीक जानकारी देती है.
कोर्ट आर्डर आने में थोड़ी देर हुई है जो कि हमारी टीम के बस में नहीं है आज कोर्टऑर्डर अपलोड हुआ है आप सब स्वयं देख सकते हैं अब हमारे केस की सुनवाई फाइनल मोड पर आ चुकी है इसलिए आप सभी लोगों से अनुरोध है एकता का परिचय देते हुए हमारी टीम का सहयोग करें जिससे हम सबको अपना खोया हुआ मान सम्मान पुनः वापस अतिशीघ्र मिल जाए.
0 Comments