Breaking Posts

Top Post Ad

आज लखनऊ में जो हजारो बी एड टेट पास धर्नर में बैठे है राज प्रताप के कार्य का परिणाम है

राज प्रताप उन अधिकारियो में है जिन्हें हर समय बेसिक शिक्षा एवं बीएड टेट वालो को बर्बाद करने के लिए याद किया जायेगा इस अधिकारी ने कभी भी सही निर्णय नही लिया इसी अधिकारी के कारण आज बीएड वाले
बेरोजगार है और शिक्षा मित्रों की समस्या हैएडेड जूनियर विद्यालय बर्बाद हो गए उनमे छात्र संख्या पद्सर्जन होने के बावजूद सिक्षक नियुक्त अनुमति नही डिजिसे विद्यालय बंद होने की कगार पढ़ाई जब अनुमति दी तो चार एक की जिन विद्यलयो में अधिकछात्र संख्या है वह छात्र सिक्षक न होने से नाम मात्र के रह गए था माद्यमिक के संबद्ध प्राइमरी में बी टी सी वालो की जगह बीएड वालो की नियुक्त कर दी जो कानूनन गलत है लेकिन कोई भी एक्सन नही लिया और विवाद की स्थित उत्पन्न कर दी आज लखनऊ में जो हजारो बी एड टेट पास धर्नर में बैठे है इसी अधिकारी के कार्य का परिणाम है इसी तरह जब 2014 से बीएड वालो की नियुक्ति गलत थी परंतु नियुज्ति दी अब उसी आधार परजब दूसरे मांग करते है तो अनुमति देने में कानून का हवाला दे रहे है और हमारी बेसिक शिक्षा मंत्री भी का ज्ञान इतना है कि उनसे कोई बात कहने में वह कहती है कि यह सही है या तो होना चाहिए लेकिन होता कुछ भी नही हम बेरोज गारो केसमक्ष वर्तमान में बिना संगठित हो कर अपनी क्षमता दिखाये कुछ भी नही मिलेगा

No comments:

Post a Comment

Facebook