शिक्षकों के स्कूल न जाने पर अंतर्जनपदीय तबादला, आम शिक्षकों में मचा हड़कंप

प्रयागराज : बहुदा देखा जाता है कि परिषदीय स्कूलों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के गैरहाजिर रहने पर उनका वेतन काटने, प्रतिकूल प्रविष्टि देने या फिर उन्हें निलंबित कर दिया जाता रहा है। उन पर प्रशासनिक आधार पर कार्रवाई करके उसी जिले में एक से दूसरे विकासखंड में भेज दिया जाता रहा है।


पहली बार दो शिक्षकों का पश्चिम से पूरब के जिले में प्रशासनिक आधार पर अंतर जिला तबादला किया गया है। इससे शिक्षकों में हड़कंप मचा है साथ ही कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि नियमावली में इस तरह की कार्रवाई का प्रावधान ही नहीं है। परिषद के सूत्रों की मानें तो 13 जून को जारी अंतर जिला तबादला सूची में बुलंदशहर के शिक्षकों को लाभ नहीं मिल सका था।