TEACHER SALARY FORMULA: बेसिक शिक्षा परिषद में नवनियुक्त शिक्षक का वेतन, जानिए वेतन फार्मूला

TEACHER SALARY FORMULA: बेसिक शिक्षा परिषद में नवनियुक्त शिक्षक का वेतन, जानिए वेतन फार्मूला
UP Teachers Latest News HR Teachers Latest News CG Teachers Latest News HP Teachers Latest News Bihar Teachers Latest News Jharkhand Teachers Latest News MP Teachers Latest News Rajasthan Teachers Latest News उ०प्र० के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नवीन सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित शिक्षक तकरीबन 40 हजार रुपये से अधिक वेतन से अपनी नौकरी की शुरुआत करेंगे। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने और 12% DA के बाद ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्ति पाने वाले शिक्षक 40,901 जबकि एचआरए वाले स्कूल में तैनाती पाने शिक्षकों को 43601 रुपये पहली पगार के रूप में मिलेंगे।


शिक्षक वेतन (सैलरी) फार्मूला= बेसिक पे+ वर्तमान DA+HRA- ग्रुप इंश्योरेंस=  कुल सैलरी

ग्रामीण स्कूल के शिक्षकों का बेसिक 35400, डीए 4248, एचआरए ग्रामीण 1340 मिलेगा जबकि ग्रुप इंश्योरेंस के लिए 87 रुपयों की कटौती होगी। इस लिहाज से 40,901 रुपये मिलेंगे। एचआरए वाले स्कूलों के शिक्षकों का बेसिक 35400, डीए 4248 लेकिन एचआरए अर्बन 4040 होने के कारण कुल वेतन 43688 रुपये होगा इसमें से 87 रुपये ग्रुप इंश्योरेंस का कम कर दें तो हाथ में 43601 रुपये आएंगे।

अगर NPS में कटौती हो रही है तो आप अपने कुल वेतन से इसकों घटाकर निकाल सकते हैं.
जैसे:-
NPS कटौती= (मूल वेतन+ महंगाई) का 10%
                  = (35400+4248)*10/100
                  = 3964.8

NPS कटौती के बाद ग्रामीण क्षेत्र हेतु वेतन: 40901-3964= 36936