Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ प्रकरण

69000 शिक्षक भर्ती कटआंफ प्रकरण।
1- जब सरकार को यही बताना था कि इसका एक सेम मैटर लखनऊ बेंच में भी चल रहा है तो यहाँ प्रयागराज में केस क्यों फ़ाइल किया।

2- सरकार हम सबको बेवकूफ बना के कोर्ट- कोर्ट खेलना चाह रही है वह चाहती मामला यूं ही 2022 तक चलता रहे, स्कूलों मे शिक्षामित्रों से 10 हजार मे काम तो चल ही रहा है।
3- इस अहम बहम की लड़ाई मे जो बीएड, बीटीसी अभ्यर्थी शिक्षा मित्रों को नीचा दिखाने के लिए अलग- अलग लीगल टीमें बनाकर एक दूसरे के ऊपर कटाछ करके एक दूसरे से लड़ रही है लड़ते रहो, यही तो सरकार चाहती है। शिक्षा मित्रों का कोई अहित नही, क्योकि दाल रोटी खाने भरको 10 हजार मिल रहे है।
4- अभी भी समय है सब बीएड, बीटीसी, शिक्षामित्र, अभ्यर्थी एक साथ इक्कट्ठा होकर 2 अगस्त के पहले सरकार को नियमानुसार 40/45 पर भर्ती करने के लिए मजबूर करो, क्योकि सरकार अगर चाहे तो 69000+ 68500 भर्ती के 21000 शेष पदों को जोड़कर 90000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाल कर सभी अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचा सकती है। जिसके लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

5- आगामी सुनबाई मे ए.जी. से लखनऊ बेंच मे 40/45 के पक्ष मे आर्गुमेन्ट कराकर HC से सर्वसम्मति से आर्डर करबाने का अनुरोध सरकार की तरफ से कराने का प्रयास करो, वरना बुढापा आ जायेगा। इस कोर्ट कोर्ट के खेल मे।

  बाकी बीएड बीटीसी अभ्यर्थी अहम बहम छोड़कर यह जान ने खेल के नियम खेल शुरू होने से पहले बताये जाते है। खेल समाप्त होने पर नही, समय कितना भी लगे भर्ती मूल विज्ञापन पर ही होगी। उदाहरण स्वरूप 72825, 12460, 68500 भर्ती प्रस्तुत है। जिसे कोर्ट ने ही मूल विज्ञापन पर कराया है। 69000 के मूल विज्ञापन मे क्या है हमसे ज्यादा आप जानते होगे। धन्यवाद।।
ह्रदयेश दुवे🙏🏻
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts