शिक्षा -मित्रों की आवश्यक बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र बिलरियागंज पर आज सम्पन्न हुई ।बैठक मे जयकुमार सिंह ने नई शिक्षा नीति पर विस्तृत चर्चा की तथा बताया कि 2022 तक विद्यालयों में अस्थायी अध्यापक नहीं रहेगे सभी को स्थायी कर दिया जायेगा उपस्थित शिक्षा - मित्रों द्वारा भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय
को पत्र भेजकर बताया गया कि हम सभी स्नातक एवं बी.टी.सी.है तथा हमारे 18 वर्षों के शिक्षण अनुभव को देखते हुए हमारा स्थायी समाधान किया जाए ।मनीष कुमार राय ने बताया कि बैठक में सभी शिक्षा-मित्र उपस्थित हुए और सभी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अपना -अपना मांग पत्र डाक द्वारा भेजने पर सहमति ब्यक्त की ।अवनिन्द्र राय द्वारा बताया गया कि जिले पर अप्रैल -मई का मानदेय आ चुका है, जल्द ही प्रयास करके आप सभी को उपलब्ध करा दिया जाएगा ।बेचू प्रजापति ने बताया कि सातवें का बकाया अगस्त के पहले सप्ताह तक आप को उपलब्ध करा दिया जाएगा । प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट में चल रहे मुकदमें में हम बहुत ही मजबूत स्थिति में है ।हम अपने सीनियर अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष बहुत ही मजबूती से रखने जा रहे हैं ।बैठक में प्रमुख रूप से बजरंगी यादव, मनोज शर्मा, शशांक ,जान्हवी पान्डेय ,सुनील सिंह, राजेश राय , जनकदुलारी ,संगीता ,किरन ,लालमुनी सिंह, अंजली आदि शिक्षा - मित्र उपस्थित रहे ।।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
को पत्र भेजकर बताया गया कि हम सभी स्नातक एवं बी.टी.सी.है तथा हमारे 18 वर्षों के शिक्षण अनुभव को देखते हुए हमारा स्थायी समाधान किया जाए ।मनीष कुमार राय ने बताया कि बैठक में सभी शिक्षा-मित्र उपस्थित हुए और सभी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अपना -अपना मांग पत्र डाक द्वारा भेजने पर सहमति ब्यक्त की ।अवनिन्द्र राय द्वारा बताया गया कि जिले पर अप्रैल -मई का मानदेय आ चुका है, जल्द ही प्रयास करके आप सभी को उपलब्ध करा दिया जाएगा ।बेचू प्रजापति ने बताया कि सातवें का बकाया अगस्त के पहले सप्ताह तक आप को उपलब्ध करा दिया जाएगा । प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट में चल रहे मुकदमें में हम बहुत ही मजबूत स्थिति में है ।हम अपने सीनियर अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष बहुत ही मजबूती से रखने जा रहे हैं ।बैठक में प्रमुख रूप से बजरंगी यादव, मनोज शर्मा, शशांक ,जान्हवी पान्डेय ,सुनील सिंह, राजेश राय , जनकदुलारी ,संगीता ,किरन ,लालमुनी सिंह, अंजली आदि शिक्षा - मित्र उपस्थित रहे ।।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 Comments