72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती 1400 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी : 18/01/2015

प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के तहत एटा और कासगंज में 1400 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी करने में विभाग जुट गया है। रविवार में अवकाश को भी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चयनित अभ्यर्थियों की फीडिंग सहित नियुक्ति संबंधी कार्य निपटाए जाते रहे। फिलहाल काम अधिक होने के कारण नियुक्ति पत्र के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है।
72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के तहत एटा और कासगंज में 700-700 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। शासन ने नियुक्ति पत्र जारी करने को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया। ऐसे में डायट और शिक्षा विभाग नियुक्ति संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। डायट प्रशासन और दोनों जिलों का बेसिक शिक्षा विभाग चयनित हुए अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने के साथ उनकी फीडिंग करा रहा है। दूसरी ओर यह भी कार्य चल रहा है कि इन प्रशिक्षु शिक्षकों को कहां-कहां नियुक्त किया जाना है। इसके लिए भी बेसिक शिक्षा विभाग आवश्यकता के अनुरूप स्कूलों की सूचियां तलब कर रिक्तियों के अनुरूप व्यवस्थाएं जुटाने में लगा हुआ है।

19 जनवरी को नियुक्ति पत्र पाने के इंतजार में लगे अभ्यर्थियों को अभी धैर्य रखने की जरूरत होगी क्यों कि शासन की तरफ से इसे और आगे बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है। डायट की तरफ से कहा गया है कि समय रहते नियुक्ति पत्र जारी करने की निश्चित तारीख घोषित कर दी जाएगी। हालांकि रविवार अवकाश होने के कारण भी डायट में नियुक्ति पत्र दिए जाने की तैयारी चलती रही। दोनों जिलों में अलग-अलग प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची को लेकर फीडिंग का कार्य जारी रहा। फिर भी अभी नियुक्ति पत्र तैयार किए जाने में एक-दो दिन का समय लग सकेगा। डायट प्राचार्य हरी सिंह शाक्य का कहना है कि नियुक्ति पत्र देने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है। चयनित अभ्यर्थी सहयोग करें ताकि कार्य जल्दी से जल्दी पूरा होकर उन्हें तैनाती मिल सके

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe