चार साल से चल रही इस भर्ती में आज से नियुक्ति पत्र : 72825 Primary Teacher Latest News

प्राइमरी स्कूलों में वर्ष-2011 से शुरु हुई प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन अहम है। चार साल से चल रही इस भर्ती में आज से नियुक्ति पत्र बंटने हैं, लेकिन कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव के चयनित अभ्यर्थियों को अभी नियुक्ति पत्र नहीं जारी किए जाएंगे क्योंकि यहां स्नातक चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी है हालांकि जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, उन्हें बगैर पत्र के नियुक्ति दिला दी जाएगी।
कभी टीईटी परीक्षा घोटाला तो कभी अंकपत्रों में अंतर तो कभी कोर्ट में दायर याचिकाओं के कारण नवंबर 2011 से लंबित चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती अंतिम चरण में पहुंच गई है। चार काउंसलिंग में चयनित हुए अभ्यर्थियों को अब विभाग आज से नियुक्ति पत्र देने जा रहा है। टीईटी के अंकों के आधार पर बनी मेरिट के हिसाब से सभी का चयन किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में चयनित अभ्यर्थियों को आज से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे, लेकिन कानपुर नगर की 12, कानपुर देहात की 50 और उन्नाव जिले की 700 सीटों के सापेक्ष चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र नहीं दिए जाएंगे। इसका प्रमुख कारण स्नातक चुनाव की आचार संहिता है। अभ्यर्थियों में असमंजस है कि एक तरफ तो निर्देश हैं कि 27 जनवरी तक ज्वाइनिंग कर लेनी है, लेकिन दूसरी तरफ पत्र न मिलने से यह कैसे संभव होगा। नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिला दी जाएगी लेकिन पत्र बाद में जारी होंगे। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह सूची में नाम देखकर बीएसए कार्यालय पहुंचे।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe