Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा रिक्तियां अभी पूर्वाचल के जिलों में बची

प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा रिक्तियां अभी पूर्वाचल के जिलों में बची है। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव एचएल गुप्ता द्वारा की गई वीडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में ये तथ्य सामने आया। श्री गुप्ता ने फर्जी अंकपत्रों के सहारे नियुक्ति लेने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
44 हजार सीटें भरी- इस भर्ती में अभी तक 44,024 सीटों पर अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। अभी तक लगभग डेढ़ दर्जन जिलों ने तीसरी चयन सूची जारी कर दी है। बैठक में निर्देश दिए गए कि बाकी जिले भी 27 फरवरी तक सूची जारी कर नियुक्ति पत्र देने की कार्रवाई शुरू करें। वहीं पद खाली रहने तक लगातार चयन सूची जारी करने के निर्देश भी दिए गए। इस भर्ती में बहराइच, गोण्डा, श्रवस्ती समेत लखीमपुर, सीतापुर आदि में ज्यादा रिक्तियां बची हैं।
फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर-वहीं कन्नौज के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 3 अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी अंकपत्र के सहारे नियुक्ति पत्र लेने की सूचना दी गई। श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि कार्रवाई में सिर्फ फर्जी अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र ही रद्द न किए जाए, बल्कि फजीवाड़े की एफआईआर दर्ज की जाए।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates