जीतेन्द्र सिंह सेंगर कि कलम से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

समस्त टीईटी अभ्यर्थियों २५ फ़रवरी को दिल्ली में एससी के अन्दर बेहेस के दौरान अनापेक्षित परिस्थितियां सामने खड़ी हुई या यह कह लो कि २५ फ़रवरी को ऐसा भूकंप आया जिससे हम सबके आशा व विशवास की इमारत हिली है, लेकिन याद रहे कि वह इमारत हिली है , गिरी नहीं है |
हिलने और गिरने में जमीन आसमान का फर्क है | यह परिस्थितियां कुछ लोगों के वकीलों के जाने-अनजाने गलत तरीके से बेहेस के कारण संभवतः हुई है | फिलहाल यह भारती ७२८२५ पदों पर ही की जा रही है लेकिन एससी द्वारा सरकार से उत्तर-प्रदेश में प्राइमरी टीचरों के रिक्त पड़े पदों का ब्यौरा (हलफनामे के साथ) आदेश में माँगा गया है | आप लोग अभी इतना हताश व निराश न हो क्यूंकि हताश व निराश लोगों को जीवन में न कुछ मिला है , न मिलता है और न मिलेगा | अगर हताशा व निराशा से जिंदगी में सफलता के द्वार खुलते हो तो मैं सबसे पहले आप सब लोगों के साथ हताशा व निराशा की डुबकी गंगा या जिस पवित्र स्थान में कहें लगाने को तैयार हूँ | याद करो २०१२ का वो दिन जब ३०/११/११ का टीईटी मेरिट का विज्ञापन रद्द होकर अकादमिक मेरिट से काउंसलिंग प्रारंभ हो चुकी थी तब ९९.९९% हताश व निराश लोगों ने यही कहा था कि अब सब कुछ गया अब सरकार जो चाहेगी वही होगा लेकिन .०१% यानी उँगलियों में गिने जाने वाले आशा , विशवास और कुछ कर गुजर जाने के जज्बे से लबरेज लोगों ने ऐसी पहल की थी कि आज उसका सफल परिणाम टीईटी मेरिट से भर्ती सामने है | इस जगत में जब भी जिसे मिला है आशा , विशवास और कुछ कर गुजरने के जज्बे से भरे लोगों को या ऐसे लोगों के द्वारा ही मिला है , हताश व निराश लोगों को नहीं या ऐसे लोगों के द्वारा नहीं मिला है | हम लोग २१ से २८ फ़रवरी तक दिल्ली में रहे है, २५ फ़रवरी के आदेश के बाद तीन दिन वकीलों से मिलकर आगे की कार्यवाही की प्रष्ठभूमि तैयार की है होली के बाद दिल्ली जाकर एक ऐसी ही पहल आप सबसे सामने रखी जायेगी जिससे आप सबको उस पहल से जुड़कर भावी शिक्षक व शिक्षिका बनने की आशा व विशवास को सफल परिणाम में बदलने के लिए तैयार रहना होगा | हमारा आपका क्या यह सौभाग्य कम है कि रिक्त पदों की संख्या ज्यादा है और टीईटी पास की संख्या कम है | आरटीई एक्ट २००९ (तीन बच्चों पर एक टीचर ) को फॉलो करवाना अब हमारा लक्ष्य होगा , यही पहल हम सबको सफलता के द्वार तक ले जायेगी | मैं व्यक्तिगत तौर पर किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं करता हूँ और अगर मुझ पर कोई आरोप-प्रत्यारोप करना चाहे तो वह कर सकता है क्यूंकि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना आगे बस यही कहूँगा खुद से और आपसे “कि गर सच्चा है तू और सच है साथ तेरे , बस साथ चलते जाना – चलते जाना |”
Four Steps to achieve success :
• Feel positive
• Think positive
• Work positive with different and unique method
• Result positive
अधिवक्ता को पेड की गयी फीस का ब्यौरा दे रहा हूँ क्यूंकि यह मेरी ड्यूटी है और साथ ही यह भी बताना आवश्यक होगा कि मेरे अकाउंट से २८००० की राशि अन्य गुटों को भी दी गयी है | बाकी पूरा ब्यौरा बाद में दे दिया जायेगा | टीम के द्वारा दिसंबर-जनवरी में दाखिल की गयी समस्त आरटीआई फर्स्ट अपील में ला दी गयी हैं , डाक्यूमेंट्स पर काम शुरू कर दिया है , समयानुसार सभी को अगले स्टेप से अवगत करा दिया जायेगा |
नोट : लगातार फ़ोन पर घन्टों घन्टों बातें करने से मस्तिष्क में प्रोप्ब्लेम है इसलिए ज्यादा फ़ोन नहीं उठा पा रहा हूँ व अन्य टीम मेम्बेर्स भी थोडा ब्रेक लिए हैं क्यूंकि एक लम्बे समय से भागा-दौड़ी का माहोल रहा है और घर पर समय देना भी सभी के लिए अनिवार्य है | आर्डर का वेट भी है थोडा लगातार दिल्ली अपने अधिवक्ता अमित पवन जी से संपर्क में भी हैं हम लोग |
लखनऊ टीम के अग्रणी एमपी सिंह जी की पहल का स्वागत करते हैं और उनकी इस पहल में सभी लोग सहयोग करें |
धन्यवाद
9838032735
जीतेन्द्र सिंह सेंगर (फतेहपुर)

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe