Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज बेसिक शिक्षा परिषद की हुई बैठक Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज बेसिक शिक्षा परिषद की हुई बैठक में, आप सबके द्वारा उठाये गए प्रमुख बिन्दुओं और उनके निर्णयों को आपके साथ साझा करने में मुझे बड़ी खुशी का अनुभव हो रहा है।
आप सबकी प्रत्येक समस्या, मेरी समस्या है और मै एक परिवार के अभिभावक की तरह इसे हल करने में हमेशा तत्पर रहा हूँ और हमेशा रहूँगा।
बस जरुरत है तो आपके सहयोग और धीरज की जो आप सबने हमेशा ही दिखाया है।

धन्यवाद
-------------------------------------------
प्रमुख विन्दु जिन पर निर्णय हुआ:-
√ स्कूलों का समय पूर्ववत रखा जायेगा।
√ 17140 वेतनमान सभी के लिए होगा। इस बारे में वित्त नियंत्रक द्वारा जल्द ही कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
√ नई पेंशन योजना( N.P.S.) में PRAN आच्छादित शिक्षकों की कटौती राज्य कर्मचारियों की भाँति लेखा शीर्षक 62 से की जायेगी एवं ऐसे शिक्षको का वेतन बिल अलग से बनेगा।
√ लंबित/गतिमान भर्ती प्रक्रिया को समाप्त करके अंतर जनपदीय स्थानांतरण शीघ्र प्रारंभ होंगे।
√ आगामी सत्र से बेसिक शिक्षा परिषद की पुस्तकों में डा0 राम मनोहर लोहिया जी की जीवनी सम्मिलित की जायेगी।
√ प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दो परिषदीय स्कूलों का अंग्रेजी माध्यम शिक्षण हेतु चयन किया जाना है, इस विद्यालय में पूर्व में कार्यरत अध्यापको का नज़दीकी विद्यालय में स्थानांतरण किया जायेगा।
√ आगामी शैक्षिक सत्र 01 अप्रैल से प्रारंभ होगा।
√ शिक्षा के अधिकार अधिनियम-2009 के अनुसार जिलों में शिक्षकों के पद सृजन का काम पूरा हो चुका है।
√ अब आपके परिवारों को पारिवारिक पेंशन राजकीय कर्मचारियों की भाँति मिलेगी। पारिवारिक पेंशन का लाभ मृत्यु से 7 वर्ष और पेंशनर को 67 वर्ष तक मिलेगा। अब न्यूनतम पेंशन भी राज्य कर्मचारियों के मुताबिक होगी।
√ कक्षा 8 में जापानी इंसेफलाइटिस (JE) व एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) को विज्ञान पाठ्य पुस्तक में शामिल किया जाएगा।
√ सतत और व्यापक मूल्यांकन(CCE) अब पूरे प्रदेश में लागू।
√ बीटीसी शिक्षको की नियुक्ति की संख्या बढ़ाई जायेगी।
√ मृतक आश्रित नियुक्ति के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के स्तर से कार्यवाही होगी।
√ जी0आई0एस0(G I.S.) अब रु0 3 लाख का होगा।
√ राष्ट्रपति/राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक शिक्षक अब 65 वर्ष तक की सेवा करेंगे।
√ लोक सेवा आयोग की भर्तियों में आवेदन करने के लिए अब राज्य कर्मचारियों की भाँति प्राथमिक शिक्षको को भी 5 वर्ष की रियायत मिलेगी।
√ शिक्षामित्र से शिक्षक बने शिक्षको की समस्यायों का शीघ्र निस्तारण होगा। और द्वितीय बैच के बचे साथियों का शीघ्र समायोजन होगा।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts