मानदेय होगा आनलाइन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

स्कूलों के रसोइयों का मानदेय होगा आनलाइन
संभल। परिषदीय स्कूलों में रसोइयों के मानदेय का आनलाइन भुगतान कराने के लिए तैयारी चल रही है। विभाग ने रसोइयों से उनका सीबीएस खाता नंबर मांगा है। उनसे कहा गया है कि वे खाता संख्या शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में जमा कराएं।

परिषदीय विद्यालयों में खाना बनाने वाले रसोइयों को प्रतिमाह एक हजार रुपये मानदेय मिलता है। जिले में 3931 रसोइएं हैं। जिनका मानदेय मिड-डे-मील के खाते में आता है। मानदेय लेने के लिए उन्हें ग्राम प्रधानों के घर चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई ग्राम प्रधानों की हठधर्मिता के चलते रसोइयों को मानदेय समय पर नहीं मिल पाता था, लेकिन अब रसोइयों को अपने मानदेय के लिए ग्राम प्रधानों के यहां चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सीधे उनके खातों में ही मानदेय आएगा। शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके लिए विभाग ने भी कवायद शुरू कर दी है। अभी फिलहाल रसोइयों से सीबीएस बैंक में खाता खुलवाकर खाता संख्या व उनका मोबाइल नंबर मांगा जा रहा है। फीडिंग का काम निपटने के बाद रसोइयों का मानदेय सीधे उनके खातों में पहुंचेगा।

संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। न ही किसी ने अभी कोई शिकायत की है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो मामले की जांचकर लेखपाल के खिलाफ मुकदमा लिखाया जाएगा।

- सीपी तिवारी, एसडीएम संभल


http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe