अखिलेश फिर बने प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अखिलेश फिर बने प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को जेपी इंटर कालेज में हुआ। इसमें अखिलेश कुमार पांडे की एक बार फिर जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।

सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने की वजह से सभी 22 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। अखिलेश कुमार पांडे अध्यक्ष, लवकुश द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लवलेश सिंह मंत्री, कृष्णदत्त मिश्र संयुक्त मंत्री, रामकरण सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

इनके अलावा मनीषा त्रिवेदी, अशोक त्रिपाठी, गंगा प्रसाद शुक्ल, ललित बिहारी मिश्र, रामकृष्ण मौर्य को उपाध्यक्ष, आराधना सिंह, अनिल द्विवेदी, केवल प्रसाद मिश्र, हेमराज गर्ग, विवेक मिश्र को संगठन मंत्री बनाया गया। शकुंतला वर्मा, दिलीप सिंह, कुमार कार्तिकेय मिश्र, संतोष उपाध्याय, हरि किशोर दीक्षित को प्रचार मंत्री बनाया गया है। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में संयुक्त मंत्री प्रदेश कार्यसमिति देवेंद्र श्रीवास्तव, निर्वाचन अधिकारी के रूप में मांडलिक मंत्री झांसी राजेश लिटोरिया मौजूद रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ झांसी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित ने सहायक निर्वाचन अधिकारी की भूमिका अदा की।

संचालन लवलेश सिंह और सुनील नवोदित ने किया। मौके पर देव कुमार सिंह, विजय पांडे, आलोक गर्ग, विनय शुक्ल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, शिवपूजन शुक्ल, संतोष सिंह, ललक पांडे, दिलीप सिंह और कुट्टूराम आदि ब्लाक पदाधिकारी मौजूद रहे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe