उच्च न्ययालय ने शिक्षा-मित्रो की ट्रेनिंग अवैध : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 माननीय उच्च न्ययालय ने शिक्षा-मित्रो की बीटीसी ट्रेंनिग को अवैध घोषित किया और कहा की शिक्षा मित्र 'सविदा-कर्मी है। 1.72 हजार शिक्षा मित्रो को सपा सरकार ने सह अध्यापक बनाया था।
तब शिक्षा मित्र के पद से स्तीफा ले लिया था। और सह अध्यापक के नियुक्ति पत्र दिया था। अब वो दुबारा शिक्षा मित्र का पद नहीं ग्रहण कर सकते और सह अध्यापक के लिए न्ययालय ने अवैध घोषित कर दिया। अब प्रदेस के युवा जिनके घर और परिवार है।अब न कोई नोकरी की तैयारी कर सकते है?सपा के कारण ये अब "घर के रहे न घाट' के ? सबसे बड़ी समस्या तब होगी जब 2 महीने की 60000 रूपए तनख्वा ले चुके शिक्षा मित्रो को वापस करने होंगे। सपा सरकार उत्तर-प्रदेस में वोट की राजनीती में प्रदेश को 'अराजकता' की ओर ले जा रही है।
उत्तर-प्रदेस अल्लाहाबाद उच्च न्ययालय का आदेस 1 घंटे में आने वाला है। प्रदेस में कोई भी अप्रिय घटना होती है।उसके लिये सीधे तौर पर केवल "सपा-सरकार और माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश जी " दोसी होंगे।
||| माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है। शिक्षमित्रों की वैकल्पिक व्यस्था करे।और सभी टेट पास बीटीसी और बीएड पास अभ्यर्थियो को उनका हक़ दे।इस पर राजनीती न करे।आप के पास राजनीती करने के बहुत से मुद्दे व् स्थान है।
मुख्यमंत्री जी अन्यथा आप 'गौ-हत्या' जितने पाप के दोषी होंगे। ||| 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC