Tuesday, 24 November 2015

शिक्षामित्रों ने लगाया नारा 'रेलमंत्री गो बैक' : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बलिया में रेल विकास की सौगात देने पहुंचे रेलमंत्री सुरेश प्रभु को विरोध का सामना करना पड़ा। शिक्षामित्रों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलमंत्री के आते ही प्लैटफार्म पर बड़ी संख्या में पहुंचकर 'रेलमंत्री गो बैक' का नारा लगाया।
 रेलमंत्री के कार्यक्रम में हुए हंगामे को लेकर सुरक्षा इंतजामों की जहां पोल खुल गई, वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारा लगाने वालों से हाथापाई करके अपनी दबंगई का भी परिचय दिया। रेलमंत्री के कार्यक्रम में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी नेताओं का कहना है यह हंगामा विरोधियों की साजिश थी।

बलिया में रेल विकास के करोड़ों की सौगात देने पहुंचे रेलमंत्री को जहां 'गो बैक' का नारा सुनना पड़ा, वहीं प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के भी नारे लगे। विरोधियों की ज्यादा संख्या होने के कारण एक बार तो स्टेशन परिसर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

विरोध करने वालों को शांत कराने के लिए जब बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच भिड़ंत हुई तो पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह बीच-बचाव करके मामला बढ़ने नहीं दिया। शिक्षा मित्र रेल मंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन अचानक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नारेबाजी करने से स्थिति बिगड़ गई।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC