Breaking Posts

Top Post Ad

सचिव बेसिक शिक्षा इलाहबाद meeting updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल 23 तारीख को सचिव बेसिक शिक्षा इलाहबाद को अपनी सभी मांगो व समस्याओ को अवगत कराते हुवे ज्ञापन सौंपा गया।ये ज्ञापन इस लिए जरूरी था क्योकि सचिव के माध्य्म से कुछ दिन पहले न्यूज़ पेपर में निकला था के 2 नवंबर के आदेश के तहत अभ्यर्थियों ने

प्रत्यावेदन तो भेजे पर अपनी समस्याओ से अवगत नही कराया।हमे इस बात का डर था के ये इसी बात को कोर्ट में रखेगे की किसी की कोई समस्या नही है।इस लिए हमने पद बढ़ाने से लेकर s m स्पेशल कैटेगरी की सीट व् सभी बिन्दुओ को ज्ञापन में सामिल किया ताकि इनका जवाब ये खुद कोर्ट को दे व हमारी समस्या का समाधान हो सके ये हम अच्छी तरह जानते हे हमे जो मिलेगा वो कोर्ट से ही मिलेगा।सचिव ने ज्ञापन को रिसीव किया और कहा के पूरी रिपोर्ट हम बनाकर s c e r t को समस्या व् निवारण सहित भेज देंगे ।इसी ज्ञापन को हमे sc e r t को भी रिसीव करना है।हमने सचिव को ये भी बताया के अपने प्रत्यावेदन का जो प्रारूप जारी किया है उसमे समस्या लिखने के लिए कोई कॉलम नही है इस कारण अभ्यर्थी अपनी समस्याओ से आपको अवगत नही करा पाये।मित्रो करने वालो के पास करने को बहुत कुछ है वो अपना काम करते है न करने वालो के लिए बहाने बहूत है।जब लखनऊ इलाहबाद या दिल्ली चलने की बात हो तो कहते है जो होगा कोर्ट से होगा ये फिजूल की कसरत है जब कोर्ट के लिए सहयोग मांगते है तो गायब हो जाते है बात करते हे बॉर्डर लाइन का अदना सा वकील 5/7 लाख के वकीलो की फौज को पछाड़ कर सारी समस्याओ का समाधान एक ही बार में करा देगा।अपने गिरेबान में झाँको और देखो अपने कितना सहयोग बॉर्डर लाइन के लिए किया है।हर बार पास बुक की एस्केंन कॉपी के साथ पूरा हिसाब मयंक भाई के द्वारा सार्वजनिक किया जाता है।कभी भी सहयोग की राशि 50/55 हजार से अधिक् नही हुई ।आज भी वकील का पिछला 15 हजार रुपया बकाया है।उसके बाद भी ये 4/5व्यक्ति हर बार अपना काम धाम छोड़ कर कभी दिल्ली कभी लखनऊ कभी इलाहबाद दौड़ते है।क्योकि इन्हें भी नौकरी की जरूरत है।हमारी टीम ने कभी किसी दूसरे के काम पर टिपणी करके उसे रोकने का प्रयास नही किया क्योकि कुछ न करने वालो से बेहतर कुछ करने वाला है एक महासय का कहना हे बॉर्डर लाइन एजेंसी से जाँच कराकर भी एक भी फर्जी नही पकड़ पायी और हमने 150 की लिस्ट कोर्ट को देदी उन महासय को बता दूँ 5 मई के आर्डर के बाद 4/5हजार फर्जी बाहर हुए है और आज भी खाली सीटे उसी का परिणाम हैऔर हाई कौर्ट में जिस सफलता पर आप अपनी पीठ थपथपा रहे हे उस मुद्दे परभी पहली सफलता हमे ही मिली है

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook