Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अरशद अली - हमारी टीम काम करती हैं..दिखावा नहीं....... : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

व्यस्तता के कारण फेसबुक से दूर आप सभी के लिए जमीनी कार्य करने में व्यस्त हूँ..
हमारी टीम 105/90 पर प्रभावी रूप से कार्ययोजना बना रही है.. और जिसका नतीजा आप सभी को 7 दिसंबर को देखने को अवश्य दिखाई देगा। 2 नवंबर को टीम को खोखला करने की साजिश रचने वालों से हम पूर्णतया किनारा कर चुके हैं..आज वही लोग फेसबुक पर अपनी छाती पीट रहे हैं
और आप सभी को हमारे खिलाफ भड़का रहे हैं..किन्तु हमारे मात्र एक प्रश्न का उत्तर देने से ये हमेशा आज तक भागते रहे हैं...क्योंकि इनका एक मात्र उद्देश्य अपनी नियुक्ति करवा करके भर्ती को 72825 पर समाप्त करवाना हैं..जो की हम इनके मंसूबो को पूरा होने नही देंगे।
मैंने जब प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली तो मेरा प्रथम उद्देश्य समस्त टेट पास को नियुक्ति दिलाना था..और आज भी मैं अपने लक्ष्य पर अडिग हूँ।
मैंने अपने विवेक से आप सभी की नियुक्ति के लिए सरकार को चारो दिशाओ से घेरने की योजना बनाई और अजय ठाकुर के साथ मिलकर इस पर पूरी ईमानदारी से काम किया और राजनैतिक परिपाटी पर भी जोरदार तरीके से काम किया...जिसके फलस्वरूप केंद्र सरकार को हम अपने पक्ष में करने में कामयाब हुए।
मित्रों आप सभी से निवेदन है..खासकर 105/90 वालो से कि हमारी टीम का साथ दें..
क्योंकि मित्रों मेरे टेट में 104 नंबर व अकेडमिक 60.791 हैं और मैं सामान्य कला वर्ग में आता हूँ..और ये अच्छे से जानता व स्वीकार करता हूँ कि मुझसे पहले 105 वाले को नियुक्ति मिलेगी तब मुझे...
105/90 से नीचे वाले साथियों से भी निवेदन है कि आप सब अनिवार्य रूप से हमे आर्थिक सहयोग करिये ताकि हम आप सबको नियुक्ति दिलाने के अपने वादे को पूरा कर सके..और मित्रों मैं आप की ही तरह हूँ और मेरे 104 नंबर हैं सामान्य वर्ग में..
यदि हमने अभी से इस दिशा में कार्य नहीं किया तो हमारी लड़ाई लड़ने को कोई नही आने वाला..क्योंकि अधिकतम अंक वाले साथी नियुक्ति प्राप्त करते ही संघर्ष समाप्त कर देंगे..आज केवल एक मात्र चयनित अजय ठाकुर है जो अपनी नियुक्ति को दाँव पर लगा कर आपके लिए संघर्ष कर रहा हैं..इसलिए मित्रों जब एक व्यक्ति निस्वार्थ भाव से आपकी मदद कर रहा हैं तो आप सबका भी नैतिक दायित्व बनता है कि आप अजय की और मेरी मदद करिये।
जो भी साथी हमारी मदद करना चाहे वो साथी कमेंट में अपना मोबाइल नंबर दीजिये..मैं स्वयं आपको कॉल करूँगा।
एक लक्ष्य सम्पूर्ण समायोजन।
सत्यमेव जयते सर्वदा।
आपका
अरशद अली
प्रदेश अध्यक्ष
आरटीई एक्टिविस्ट टीम।
8737924810

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts