Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

23 दिसंबर से लखनऊ में धरना देंगे अनुदेशक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हरदोई, जागरण संवाददाता : पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के बैनर तले रविवार को एक बैठक हुई। बैठक में आगामी 23 दिसंबर से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में प्रस्तावित अनिश्चित कालीन धरने को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आदित्य तिवारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनुदेशक भी मजबूत कड़ी है। अनुदेशकों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संविदा पर तैनात अनुदेशकों को नियमित किया जाना चाहिए। जिला मीडिया प्रभारी उछ्वव शुक्ला ने कहा कि जिस विद्यालय में 100 बच्चे नहीं पंजीकृत हैं, वहां से अनुदेशकों को हटाया जा रहा है। इस प्रक्रिया को गलत बताते हुए स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाने की मांग की। बैठक में महिला अनुदेशकों को मातृत्व अवकाश दिए जाने की मांग करते हुए कहा गया कि 23 दिसंबर से अनुदेशकों के हितों के लिए लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चित कालीन धरना शुरू हो रहा है। इसकी सफलता के लिए सभी से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील भी की गई।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts